Ayodhya News: अयोध्या में परिक्रमा मार्ग के लिए बन रहा नया प्लान! विधायक और डीएम ने दिए ये निर्देश
अयोध्या के जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता के साथ आगामी दिनों में होने वाली चौदह कोसी व पंच कोसी परिक्रमा मेले की तैयारियों के दृष्टिगत निर्माणाधीन चौदहकोसी व पंचकोसी परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विधायक ने कहा कि परिक्रमा हेतु दूर दूर से आने वाले परिक्रमार्थियों के लिए सारी सुविधाएं पूर्व की भांति परिक्रमा मार्ग पर ही प्राप्त हो इसके लिए सभी व्यवस्थाएं पूर्व से सुनिश्चित की जाय जिससे कि परिक्रमार्थियों को परिक्रमा करते समय किसी भी प्रकार की परेशानी या असुविधा ना उठानी पड़े. उन्होंने कहा कि लाखों की संख्या में पूरे भारतवर्ष से अयोध्या जी की ऐतिहासिक 14 कोसी परिक्रमा व उसके उपरांत पंचकोसी परिक्रमा करने श्रद्धालु आते हैं. 14 कोसी और पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के चौड़ीकरण का भी कार्य चल रहा है उसी के साथ हमको परिक्रमा भी करानी है. हमें यह भी ध्यान रखना है कि अयोध्या की महिमा और इसका स्वर्णिम काल विश्वविदित है, इसलिए हमें परिक्रमा करने आए श्रद्धालुओं के लिए हर प्रकार से स्वागत सत्कार में तैयार रहना है उनको चाहे प्राथमिक चिकित्सा हो चाहे पथ पर सुगम परिक्रमा करना हो, चाहे भोजना -जलपान अथवा स्नान, पूजा पाठ करना हो इन सभी बातों के लिए हमको धरातल पर उतरकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करना होगा ताकि प्राण प्रतिष्ठा के बाद हो रही परिक्रमा सभी के लिए यादगार सिद्ध हो.
close in 10 seconds