यूपी के इस जिले के लोगों मिलेगा नए सिनेमाघरों का तोहफा! बस करना होगा ये काम, बन गया है प्लान
Ayodhya News
By Vikas kumar
Leading Hindi News Website
On
Ayodhya News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के विकास के लिए योगी सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है. इसी क्रम में अब जिले को नए सिनेमाघरों का तोहफा मिल सकता है. यह जानकारी जिलाधिकारी अयोध्या ने दी है. उन्होंने कहा कि प्रोत्साहन योजना के जरिए यह काम हो रहा है. जो लोग इसमें रुचि रखते हैं वह योजना का लाभ ले सकते हैं.
अयोध्या के जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने बताया कि प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन राज्यकर विभाग द्वारा जारी शासनादेश के माध्यम से प्रदेश में बंद पड़े अथवा घाटे में चल रहे छविगृहों को पूर्ण रूप से तोड़कर उसके स्थान पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त लघु क्षमता के सिनेमाहाल सहित व्यवसायिक काम्पलेक्स के निर्माण कर पुराने बंद पड़े एवं संचालित सिनेमाघरों के भवन की आंतरिक संरचना में परिवर्तन (रिमाॅडल) कर पुनः संचालित होने वाले सिनेमाघरों, प्रदेश में बंद पड़े एकल सिनेमाघरों को बिना किसी आन्तरिक संरचना में परिवर्तन किये यथास्थिति में पुनः संचालित करने वाले सिनेमाघरों व्यावसायिक, गतिविधियों सहित/रहित, न्यूनतम 75 आसन क्षमता के एकल स्क्रीन सिनेमाघरों के निर्माण, जिन जनपदों में एक भी मल्टीप्लेक्स निर्मित/संचालित नही है, वहां मल्टीप्लेक्स खुलवाने, जिन जनपदों में मल्टीप्लेक्स निर्मित/संचालित है, उन जनपदों में नवीन मल्टीप्लेक्स निर्माण एवं सिनेमाघर/मल्टीप्लेक्स के उच्चीकरण हेतु समेकित प्रोत्साहन योजना जारी ही गयी है.उन्होंने समस्त को सूचित किया है कि सभी बंद पड़े एवं चालू सिनेमा के स्वामी/लाइसेंसी/प्रबन्धक/संचालक या अन्य इच्छुक व्यक्ति/फर्म/कम्पनी उपरोक्त शासनादेश का लाभ उठाए एवं अन्य सहयोग व सहायता के लिए किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय सहायक आयुक्त राज्य कर खण्ड-1 अयोध्या में सम्पर्क स्थापित कर सकते है. उक्त जानकारी अपर जिला मजिस्ट्रेट (वित्त एवं राजस्व) अयोध्या महेंद्र कुमार सिंह ने दी है.
On