Todays Rashifal 3rd July 2021: मेष, वृष और मिथुन हर राशि का राशिफल देखें यहां

मेष राशिफल / Mesh Rashifal
उपाय :- अगर आज आपकी मानसिक व्याकुलता कुछ बढ़ रही है तो योग व ध्यान करें.
यह भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal 3 july 2021: कर्क, सिंह और कन्या राशि समेत हर राशि का राशिफल देखें यहां
यह भी पढ़ें: Horoscope in Hindi: तुला, वृश्चिक और धनु राशि समेत सभी राशियों के राशिफल पढ़ें यहां
यह भी पढ़ें: Aaj Ka Horoscope: मकर, कुम्भ और मीन समेत सभी राशियों के राशिफल पढ़ें यहां
Advertisement
जीवन-साथी ख़ुशी की वजह साबित होगा. अगर आप लोन लेने वाले थे और काफी दिनों से इस काम में लगे थे तो आज के दिन आपको लोन मिल सकता है. जब आप अकेलापन महसूस करें तो अपने परिवार की मदद लीजिए. यह आपको अवसाद से बचाएगा. साथ ही यह समझदारी भरा फ़ैसला लेने में आपकी मदद करेगा. प्रेम के दृष्टिकोण से उत्तम दिन है. इस राशि के छात्र आज मोबाइल पर सारा दिन बर्बाद कर सकते हैं. आपके जीवनसाथी के लबों की मुस्कान पल भर में आपका सारा दर्द ग़ायब करने की क़ाबिलियत रखती हे. आज छुट्टी के दिन किसी मल्टीप्लेक्स में जाकर कोई अच्छी फ़िल्म देखने से बढ़िया और क्या हो सकता है.
उपाय :- कांसे की थाली का प्रयोग खाने के लिए करना प्रेम सम्बन्धों के लिए शुभ है.
टेलीग्राम पर भारतीय बस्ती को करें सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
व्हाट्सऐप पर भारतीय बस्ती को करें सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
ट्विटर पर भारतीय बस्ती को करें फॉलो - यहां करें क्लिक
फेसबुक पर भारतीय बस्ती को करें लाइक - यहां करें क्लिक
मिथुन राशिफल / Mithun Rashifal
कुछ रचनात्मक करने के लिए अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें. विदेशों में पड़ी आपकी जमीन आज अच्छे दामों में बिक सकती है जिससे आपको मुनाफा होगा. आपका गर्मजोशी भरा बर्ताव घर का माहौल ख़ुशनुमा कर देगा. कुछ ही लोग ऐसे इंसान के आकर्षण से बच सकते हैं, जिसके पास इतनी प्यारी मुस्कान हो. जब आप लोगों के साथ होंगे, तो आपकी महक फूलों की तरह चारों ओर फैलेगी. आपका महबूब आज आपको बड़ी ख़ूबसूरती से कुछ ख़ास करके चौंका सकता है. अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने का कोशिश संतोषजनक साबित होगी. आपके जीवनसाथी का आन्तरिक सौन्दर्य बाहर भी पूरी तरह महसूस होगा. अपने पिता के साथ आज दोस्त की तरह आप बात कर सकते हैं. आपकी बातों को सुनकर उनको खुशी होगी.
उपाय :- भगवान में विश्वास रखें और मानसिक हिंसा से बचें, इससे स्वास्थ्य बेहतर होगा. (साभार Astrosage.com)