नगर: पत्नी को छेड़खानी का विरोध करने पहुंचे शख्स पर 12 लोगों ने बोला हमला, अस्पताल ले जाते समय हुई मौत

बस्ती. नगर थाना क्षेत्र के ग्राम दयालपुर मे छेडखानी का विरोध करने पर हुई युवक के इलाज के दौरान हुई मौत के मामले पुलिस ने मृतक के पत्नी के तहरीर पर पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या, बलवा,घर मे घुसकर मार पीट करने समेत विभिन्न धाराओं मे मुकदमा दर्ज किया है. वहीं दूसरे पक्ष के तहरीर पर पुलिस ने 11 नामजद सहित सात आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ बलवा,घर मे घुसकर मार पीट,एस.सी.एस.टी.एक्ट समेत विभिन्न धाराओं मे मुकदमा दर्ज किया है.
दयालपुर निवासी पीड़िता ने नगर पुलिस को दिए तहरीर मे आरोप लगाया है कि मैं नित्य क्रिया के लिए गांव के बाहर गयी थी.वहाँ से वापस लौटते समय गांव के ही अजय व हरीश छेड़खानी करने लगे और ब्लाउज व साडी फाड़कर नंगा कर दिए.हमने अपने बचाव मे जब शोर मचाया तो शोर सुनकर हमारे पति अमनराज बीच बचाव करने तो अजय व हरीश हमारे पति को घर मे खींचकर ले गये. इतने में राम ललित,सुक्खू,संदीप,अरविन्द कुमार पाण्डेय, दिनेश कुमार पाण्डेय, अजीत,अंकित, अखिलेश, राजमन,सँवारी,इन्द्रकला,जगत की पत्नी पृथ्वी हाथ मे लाठी डंडा, कुल्हाड़ी लेकर हमारे पति पर टूट पडे जिससे वह लहुलुहान होकर बेहोश होकर गिर पडे.सूचना पाकर मौके पर पहुँची नगर पुलिस ने घायल को गंभीर हालत मे एंबुलेंस से जिला अस्पताल बस्ती भेज दिया जहाँ डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखकर गोरखपुर रेफर कर दिया.गोरखपुर से डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखकर लखनऊ रेफर कर दिया.लखनऊ ले जाते समय रास्ते मे उनकी मौत हो गयी.
वहीं दूसरे पक्ष के अंकित कुमार ने पुलिस को दिए तहरीर मे आरोप लगाया है कि चुनावी रंजिश को लेकर गांव निवासी जय प्रकाश पाण्डेय, राकेश कुमार पाण्डेय,विनोद,अजीत,ललित,राजवन्त,विनय उर्फ अतुल,पवन,दुर्गेश,संदीप,बलवंत व सात आठ अज्ञात लोग जाति सूचक गाली गलौज देते हुए हाथ मे लाठी डंडे, कुल्हाड़ी लेकर हम पर टूट पडे और घर का दरवाजा तोड़कर घर मे घुस गये.बीच बचाव करने आए जिससे अजीत का सिर फट गया और वह बेहोश होकर गिर पडे.सँवारी देवी का पैर टूट गया.बस्ती जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखकर अजीत व अजय कुमार को लखनऊ रेफर कर दिया जहाँ उनका उपचार चल रहा है. थाना प्रभारी नगर अरविन्द कुमार कोरी ने बताया कि दोनों तरफ के किल 27नामजद समेत सात आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.