बस्ती में वाहनों की जांच के नाम पर उगाही कर रहे चंद पुलिसकर्मी

बस्ती में वाहनों की जांच के नाम पर उगाही कर रहे चंद पुलिसकर्मी
Untitled 10

संवाददाता (भा.ब. Basti News)। जनपद बस्ती में चंद पुलिस कर्मियों द्वारा द्वारा छोटे वाहनों से जबरिया धन उगाही किये जाने की खबर है। पुलिस दो पहिया वालों का फोटो खीचकर उन्हें ब्लैक मेल करने का काम कर रही है। जिन लोगो के पास पूरे कागजात मौजूद होते हैं उन्हें भी चालान का खौफ दिखाकर अपनी जेब खर्च निकालने में लगे है।

इन लागों के पास जब जेब खर्चा नहीं होता तब ये लोग जहां पाते है वही पर चालान काटना शुरू कर देते है। विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की उदासीनता के चलते इस समस्या का सामना लोगों को जबरिया धन देकर अपना पीछा छुड़ाना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें: Basti: सड़क हादसों पर मण्डलायुक्त का बड़ा एक्शन, ब्लैक स्पॉट होंगे खत्म

यहां तक की ग्रामीण क्षेत्रों में 100 नम्बर भी जगह जगह झूठी चेकिंग अभियान दिखाकर उगाही करते नजर आते है। जब से ई-चालान से चालान कटना शुरू हुआ है तब से धन उगाही और बढ़ गया है जिस कारण आये दिन लोगों जगह जगह इसका सामना करना पड़ रहा है। आखिर कब बन्द होगा उगाही, कौन लगायेगा इन लोगों पर अंकुश यह सवाल पीडि़त भुक्तभोगी उठा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: बस्ती में ग्रामीणों ने सड़क पर किया धान की रोपाई, जर्जर सड़क के निर्माण की मांग

On