सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच मना स्वाधीनता दिवस
Leading Hindi News Website
On
उन्होने छात्रों का आवाहन किया कि वे समर्थ भारत के निर्माण में अपनी मेधा का प्रयोग करें। विश्व भारत की ओर निगाह लगाये हुये हैं। विशेषकर अंतरिक्ष विज्ञान में हमने चांद की दूरी नाप लिया है, यह देश के लिये गौरव का क्षण है।

छात्र-छात्राओं ने नृत्य, गायन, नाटक आदि का मंचन किया। शालिनी, दीक्षा, समृद्धि, मनु, आस्था, विभू, सुष्मिता, समर्थ, शिवम, रीशू बौद्ध, आशी, अंशू, आयुषी, अनूजा, स्नेहा, अनामिका, लाडली, विधि पाण्डेय, प्रियांशी, पीयूष, ओम, मनीष शर्मा आदि की प्रस्तुतियां सराही गई।
यह भी पढ़ें: Bihar Chunav Result: सल्टौआ में BJP कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटी, कहा — मोदी-नीतीश के सुशासन की जीत
प्रधानाचार्य आर.के. उस्मानी ने सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर हौसला बढाया। वैशाली सिंह, रत्नेश मिश्र, अलका श्रीवास्तव, मनीषा बरनवाल, सुनीता मिश्रा आदि ने कार्यक्रम संयोजन में योगदान दिया।

On
ताजा खबरें
About The Author
