
मोदी सरकार से बढ़ती उम्मीदें
Leading Hindi News Website
On
देश स्वतंत्रता दिवस की तैयारियांे में जुटा है। निगाहें इस बात पर भी लगी है कि जम्मू-कश्मीर के निर्णय के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लाल किले की प्राचीर से सम्बोधन किस रूप में होगा। देश रोजगार सृजन, औद्योगिक विकास, कृषि आदि क्षेत्रों में उम्मीद लगाये गये हैं। भारत-जैसे देश की जरूरते लगातार बढ रही है। जन संख्या दबाव के बीच संसाधन उपलब्ध कराना एक बड़ी चुनौती है। सन्तोषजनक यह कि पूर्ण बहुमत की सरकार होने के कारण मोदी सरकार के समक्ष गठबंधन सरकारों के उथल-पुथल जैसी चुनौतियां नही है। ऐसे में स्वाभाविक रूप से सरकार से सभी वर्गों को उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: कोरोना की तीसरी लहर का चरम बीत गया!
Tags: india news - भारत की खबर
About The Author
