Basti News: तीन दिवसीय टीएलएम कार्यशाला का समापन,अन्तिम दिन प्रतिभागियों ने दिया प्रस्तुतिकरण

Basti News: तीन दिवसीय टीएलएम कार्यशाला का समापन,अन्तिम दिन प्रतिभागियों ने दिया प्रस्तुतिकरण
Basti News TLM

बस्ती. 29 नवम्बर ब्लॉक संसाधन केंद्र हरैया के सभागार में चल रहे तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय टीएलएम कार्यशाला का मंगलवार को समापन हुआ. कार्यशाला के अन्तिम दिन प्रतिभागियों द्वारा टीएलएम प्रदर्शनी लगाई गई. खण्ड शिक्षा अधिकारी हर्रैया बड़कऊ वर्मा के निर्देशन में एआरपी उमेश कुमार सिंह और कार्यशाला के सन्दर्भदाता दुखहरण प्रसाद शुक्ल, डॉ योगेश सिंह, रवीश कुमार मिश्र, अखिलेश सिंह, राजकुमार विश्वकर्मा, महेन्द्र कुमार, विवेक कुमार, हरी सिंह, शोभाराम वर्मा ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया.

बीईओ बड़कऊ वर्मा ने बताया कि प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक इस प्रकार के टीएलएम का निर्माण करे जो हमारे परिवेश में उपलब्ध हो. इस कार्यशाला का उद्देश्य टीएलएम के द्वारा प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ रहें छात्रों में भाषायी तथा गणितीय दक्षता का विकास करना है. कार्यशाला में बनाए गए टीएलएम यदि छात्रों की कक्षा में पहुँच जाते हैं तब हमारा आयोजन सफल माना जायेगा. एआरपी उमेश कुमार सिंह द्वारा प्रतिभागियों को टीएलएम बनाने के विशेष टिप्स दिए गए.

टीएलएम कार्यशाला के सन्दर्भदाताओं के नेतृत्व में प्रतिभागियों ने कार्यशाला में आकार कार्ड , भाषा कार्ड, कविता पोस्टर, लेबलिंग कार्ड फ्लैश कार्ड, बिग बुक का निर्माण, गिनती संख्या चार्ट, दूर और पास के चित्र कार्ड, अंदर और बाहर के चित्र कार्ड, डाटा हैंडलिंग आदि का निर्माण करके प्रस्तुतिकरण दिया . कार्यशाला में बीआरसी कार्यालय के स्टाफ द्वारा सहयोग किया गया.
   कार्यशाला के दौरान नरेन्द्र पाण्डेय, प्रशान्त मणि सिंह, विवेक कान्त पाण्डेय, मानिकराम वर्मा, मनीष पाण्डेय, शिव प्रकाश पाण्डेय, प्रियंका सिंह, अनामिका यादव, सर्वेश वर्मा, गिरधारीलाल कन्नौजिया, निर्मला वर्मा, वंशीधर, रेनू गुप्ता, महावीर, आकाश प्रताप सिंह, कालीचरण, विकास अग्रहरि, वीरेन्द्र प्रसाद, मंजूरानी, जया सिंह, रणजीत, क्रान्ति देवी, प्रियंका, सरोज, सरोज बाला, सरिता, आशा देवी, शाहिदा खातून, अरुण दूबे, विजय प्रकाश, अर्जुन प्रसाद, निधि सिंह, मेराज अहमद, द्रोणिका मिश्रा, शशांक दूबे, उपेन्द्र तिवारी, आदित्य सिंह, राम भवन, पूजा पाठक, स्वर्णिमा सिंह आदि उपस्थित रहे.
 

यह भी पढ़ें: यूपी के ग्रामीणों में दहशत: रात के समय राप्ती नदी किनारे उड़ रहे ड्रोन, पुलिस ने बताया सर्वे का काम

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti