Watch: छावनी में धू-धू कर जली कार, पुलिस के चलते बाल-बाल बचे 6 लोग
Leading Hindi News Website
On

उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती के छावनी में गुरुवार शाम एक कार धू-धू कर जलने लगी. इस दौरान कार में 6 लोग सवार थे. मौके पर तुरंत पुलिस पहुंची और सभी 6 लोगों को सुरक्षित बचाया.
छावनी थानान्तर्गत फुलडीह के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर ये हादसा हुआ. आग पर काबू पाने के लिए आसपास के होटल और ढाबों से फायर इक्स्टिंगग्विशर लाया गया हालांकि कोशिशें नाकाम रही.
Watch: छावनी में धू-धू कर जली कार, पुलिस के चलते बाल-बाल बचे 6 लोग https://t.co/V3cscGOqbN#bastinews #uttarpradeshhttps://t.co/IevxpulZQ4 pic.twitter.com/1LcEMHzYzr
— Bhartiya Basti | भारतीय बस्ती (@bhartiyabasti) November 24, 2022यह भी पढ़ें: बस्ती के बंद स्कूलों में रील्स बनाने का ट्रेंड! वायरल वीडियो से मचा हड़कंप, शिक्षा विभाग ने मांगा जवाब
इसके बाद कार में फंसे लोगों को बचाने के लिए थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार पांडेय एवं चौकी इंचार्ज विक्रमजोत ओम प्रकाश मिश्रा सहित अन्य दौड़ते नजर आए. पुलिस ने कार सवार छः लोगो को बड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला.
सूत्रों के अनुसार आसपास के कई होटलों से फायर बुझाने वाले यंत्रों के प्रयोग के बाद भी आग पर काबू नही पाया जा सका
अपनी जान की परवाह किये बिना थानाध्यक्ष छावनी दुर्गेश कुमार पाण्डेय और चौकी प्रभारी विक्रमजोत ओम प्रकाश मिश्रा सहित पुलिस टीम ने जलती कार को बुझाने की कोशिश की.
On