Santkabir Nagar News: शिक्षकों का उत्पीड़न किसी भी दशा में बर्दास्त नहीं- संजय द्विवेदी

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक संपन्न - चयन वेतनमान, पदोन्नति, एरियर, बोनस के प्रकरण को जानबूझ कर लंबित रखने का आरोप -प्रहलादराय बालिका इंटर कॉलेज के शिक्षकों को दो माह से नहीं मिला है वेतन

Santkabir Nagar News: शिक्षकों का उत्पीड़न किसी भी दशा में बर्दास्त नहीं- संजय द्विवेदी
sanjay dwivedi

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक मौलाना आजाद इंटर कॉलेज खलीलाबाद में सम्पन्न हुई. बैठक अध्यक्षता जिला संयोजक महेश राम व संचालन जिला मंत्री गिरिजानंद यादव ने किया. मंडलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने कहा की शिक्षकों का उत्पीड़न किसी भी दशा में बर्दास्त नही किया जाएगा. दो माह से प्रबंधक प्रधानाचार्य के द्वन्द में प्रहलाद राय बालिका इंटर कालेज के शिक्षिकाओं को वेतन नही मिला है. जिला विद्यालय निरीक्षक को इस समस्या का स्थाई समाधान निकलना होगा.

द्विवेदी ने कहा कि निरीक्षण के नाम पर शिक्षकों को परेशान किया जा रहा है. औद्योगिक पाल इंटर कॉलेज हरिहरपुर के शिक्षकों को प्रार्थना सभा में उपस्थित रहने के वावजूद अनुपस्थित कर परेशान किया जा रहा है. डीएवी इण्टर कालेज मेंहदावल के प्रवक्ता रामानन्द पाण्डेय, सभाचन्द, रविशंकर पाण्डेय, अखिलेश मौर्य, बेलहर इंटर कॉलेज के शिक्षक जितेंद्र कुमार, मूलचंद्र, मोहम्मद आलम व  भारती  भारती, जगत गुरु शंकराचार्य इंटर कॉलेज के शिक्षक अमित पांडेय के चयन वेतनमान की पत्रवाली स्वीकृत नही की जा रही है.

श्री द्विवेदी ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय इंटर कॉलेज पारस नगर बेलहर के मृतक शिक्षक जंग बहादुर पाल के आश्रित पुत्र को नियुक्ति के नाम पर परेशान किया जा रहा है. जगतगुरु शंकराचार्य इंटर कॉलेज के शिक्षक विक्रमाजीत के पदोन्नति की पत्रावली लंबित रखी गयी है. शिक्षकों के बकाया वेतन अवशेष, 4% डीए अवशेष व बोनस का भुगतान नही किया जा रहा है. 

यह भी पढ़ें: UP: इन वाहनों पर टैक्स रिफंड! जानें, रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन शुल्क वापसी का तरीका

बैठक में गोपाल जी सिंह, मोहिबुल्लाह खान्, विजय यादव, जय प्रकाश गौतम, अमित पांडेय, कमर आलम, अरशद जलाल, अफजल अहमद उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh Weather: यूपी में अगले इतने दिनों के लिए होगी बारिश, देखें रिपोर्ट

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti