परिषदीय विद्यालय के छात्रों ने किया आई.टी.आई में शैक्षणिक भ्रमण
आई.टी.आई. विशेषज्ञों ने छात्रों को दिया तकनीकी जानकारी

Leading Hindi News Website
On
आई.टी.आई के प्रधानाचार्य पी.के. श्रीवास्तव ने भी शैक्षणिक भ्रमण पर छात्रोें से भेंट किया और उन्हें कौशल विकास के व्यवहारिक महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी. बताया कि छात्र यदि चाहें तो कक्षा 8 के बाद से ही ट्रेड चुन सकते है. शिक्षिका अनुसरना ने छात्रोें को कौशल विकास के महत्व से परिचित कराया. कहा कि खण्ड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार त्रिपाठी ने यह पहल किया था.
भ्रमण पर आये छात्रों को सुभाष श्रीवास्तव, अजय कुमार श्रीवास्तव, उमारमण, नीतू सिंह, हनुमान मिश्र आदि ने विस्तार से जानकारी दिया.
On
ताजा खबरें
About The Author
