
परिषदीय विद्यालय के छात्रों ने किया आई.टी.आई में शैक्षणिक भ्रमण
आई.टी.आई. विशेषज्ञों ने छात्रों को दिया तकनीकी जानकारी
बस्ती . मंगलवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय महरीपुर के छात्र-छात्राओं ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आई.टी.आई. का शैक्षणिक भ्रमण किया. कौशल विकास योजना की कड़ी में कक्षा 8 के छात्र राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका अनुसरना के साथ आई.टी.आई. पहुंचे. छात्रों ने फैशन डिजाइनिंग, इलेक्ट्रिशियन, सर्वेयर, मशीनिस्ट, बेल्डर आदि ट्रेडों के शैक्षणिक प्रक्रिया को नजदीक से जाना- समझा. विशेषज्ञ शिक्षकोें ने बाल मन के सुलभ सवालों का समुचित उत्तर दिया.
आई.टी.आई के प्रधानाचार्य पी.के. श्रीवास्तव ने भी शैक्षणिक भ्रमण पर छात्रोें से भेंट किया और उन्हें कौशल विकास के व्यवहारिक महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी. बताया कि छात्र यदि चाहें तो कक्षा 8 के बाद से ही ट्रेड चुन सकते है. शिक्षिका अनुसरना ने छात्रोें को कौशल विकास के महत्व से परिचित कराया. कहा कि खण्ड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार त्रिपाठी ने यह पहल किया था.
भ्रमण पर आये छात्रों को सुभाष श्रीवास्तव, अजय कुमार श्रीवास्तव, उमारमण, नीतू सिंह, हनुमान मिश्र आदि ने विस्तार से जानकारी दिया.
About The Author

