Basti News: जगन्नाथ,रघुनाथ रामपूरन ने मेडिकल कालेज को देह दान करने का पंजीकरण कराया

Leading Hindi News Website
On
जनहित में देहदान करने वाले जगन्नाथ मौर्य ,ई. रघुंनाथ पटेल और रामपूरन चौधरी ने बताया कि निधन के बाद शरीर की कोई उपयोगिता नहीं रह जाती. देह दान से संभव है कि कुछ मरीजों को नया जीवन मिल जाय और छात्र उनके शरीर से ज्ञान प्राप्त कर मानवता की सेवा कर सकेंगे. बताया कि परिजनों से सहमति के बाद ही उन लोगों से सेवा भाव के उद्देश्य से यह कदम उठाया है. उन्होने अन्य लोगों से भी आग्रह किया है कि देह दान करने की दिशा में आगे आये जिससे उनका शरीर निधन के बाद भी देश की सेवा में काम आ सके.
On
Tags: basti news
ताजा खबरें
About The Author
