Gonda Crime News: गोलियों के तड़तड़ाहट से दहला तांबेपुर, प्रधान प्रतिनिधि भोलू सिंह को मारी गोली

Gonda Crime News: गोलियों के तड़तड़ाहट से दहला तांबेपुर, प्रधान प्रतिनिधि भोलू सिंह को मारी गोली
mankapur gonda crime news

Mankapur Gonda News: मनकापुर गोण्डा. पुरानी रंजिश को लेकर पूर्व प्रधान के लोगो ने दिनदहाड़े वर्तमान प्रधान के पति को दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर देने से हड़कम्प मच गया है. छपिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत ताँबेपुर के प्रधान प्रतिनिधि भोलू सिंह को बदमाशों ने उस समय गोली मार दी जब परिवार के लोग एक कार्यक्रम में शामिल थे.हत्या के बाद  परिजनों ने जमकर हंगामा किया लाश को नहीं उठाने नहीं दे रहे थे .मांग कर रहे थे की हत्यारोपी को पहले गिरफ्तार करें.

रविवार को परशुराम कुटी पर बाबा के पुण्यतिथि का कार्यक्रम चल रहा था जहां ताबेपुरपुर के प्रधान प्रतिनिधि भोलू सिंह बाबा के पुण्यतिथि को संपन्न कराने में लगे हुए थे तभी हत्यारा दोनों हाथ में कट्टा लेकर पहुंचा और प्रधान प्रतिनिधि भोलू सिंह पर ताबड़तोड़ गोली चलाकर मौत के घाट उतार दिया.

यह भी पढ़ें: यूपी में इन गाँव के बैनामों पर रोक, गुजरेगा लिंक Expressway

परिजन शव को रखकर हंगामा खड़ा कर दिये कहा की जब तक गिरफ्तारी नही होगी तबतक दाह-संस्कार नही करेंगे,हंगामा देख   मौके पर एस पी गोण्डा, एडिशनल एसपी व क्षेत्राधिकारी एंव कई थानों की फोर्स घटना स्थल पर पहुंच कर शान्ति व्यवस्था कायम रखने में लगी हुई है .

यह भी पढ़ें: यूपी के इन जिलो में भारी बारिश, इन जिलो का भी बदलेगा मौसम

On