Basti News: शिक्षक संकुल और एआरपी निष्ठा से करें दायित्वों का निर्वहन

Basti News: शिक्षक संकुल और एआरपी निष्ठा से करें दायित्वों का निर्वहन
Basti news

बस्ती रामनगर विकासखण्ड के ब्लाक संसाधन केन्द्र पर एक दिवसीय बैठक का आयोजन विकासखण्ड के सभी शिक्षक संकुल व एआरपी के साथ खण्ड शिक्षा अधिकारी नीरज सिंह की अध्यक्षता में किया गया. बैठक में विद्यालय में बच्चों का नामांकन आधार बेरिफाई , शिक्षक संकुल को आवंटित विद्यालय में पूर्ण सहयोग से बच्चों के आधार में  संशोधन, उपचारात्मक शिक्षा व बाल वाटिका के कक्षा शिक्षण का संचालन, समर्थ ऐप पर दिव्यांग बच्चों का रजिस्ट्रेशन तथा चहक कार्यक्रम का पूर्ण रूप से संचालन आदि बिंदुओं पर चर्चा किया गया. बैठक को सम्बोधित करते हुए खण्ड शिक्षा  अधिकारी ने कहा कि सभी शिक्षक संकुल और एआरपी अपने कार्य का ईमानदारी से निर्वहन करें .

इस बैठक में एआरपी  गुरुलाल , राजकुमार बरनवाल , दिनेश कुमार , पप्पू सक्सेना , मजहर अब्बास के साथ शिक्षक संकुल राजपति , हरिकृष्ण उपाध्याय , राजकांत , प्रमोद कुमार, मेराज अहमद , अश्वनी पाठक , दिलीप कुमार , अरविंद जयसवाल आदि लोग मौजूद रहे.

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti