रुपया रहा स्थिर

रुपया रहा स्थिर
Paisha

मुंबई अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डॉलर में रही नरमी के बीच घरेलू स्तर पर शेयर बाजार में जारी बिकवाली के दबाव मे ंआज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया उतार चढ़ाव के बाद पिछले दिवस के 78.04 रुपये प्रति डॉलर पर स्थिर रहा.

पिछले दिवस भी रुपया 78.04 रुपये प्रति डॉलर पर रहा था.

रुपया आज दो पैसे की मजबूती लेकर 78.02 रुपये प्रति डॉलर पर खुला. सत्र के दौरान यह 78.07 रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर तक उतरा लेकिन सत्र के दौरान यह 77.90रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर तक चढ़ा. इस उतार चढ़ाव के बीच यह पिछले दिवस के 78.04 रुपये प्रति डॉलर पर स्थिर रहा.

On