मिनी स्टेडियम के निर्माण से निखरेंगी ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभायें

मिनी स्टेडियम के निर्माण से निखरेंगी ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभायें
मिनी स्टेडियम के निर्माण से निखरेंगी ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभायें

लखनऊ उत्तर प्रदेश में खिलाडिय़ों के अभ्यास के लिए ग्रामीण इलाकों में मिनी स्टेडियम का नेटवर्क तैयार किया जा रहा है। ग्रामीण परिवेश के युवाओं की प्रतिभा को निखारने और उनको राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मंच दिलाने के लिए सभी 75 जिलों में ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। ग्रामीण प्रतिभाओं को तलाशने और निखारने के जरूरी मिनी स्टेडियम का निर्माण कार्य प्रगति पर है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यूपी में 20 मिनी स्टेडियम का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसकी तीसरी किश्त जारी कर दी गयी है। इसमें एक मिनी स्टेडियम बन कर तैयार हो चुका है। इसके अलावा सरकार 30 और मिनी स्टेडियम का निर्माण कार्य करा रही है जिसमें 17 मिनी स्टेडियम को निर्माण के लिए जारी की गई प्रथम किश्त का उपयोगिता प्रमाण पत्र मिलने के बाद दूसरी किस्त दी गयी है जबकि 12 स्टेडियम को दूसरी किस्त और एक नए ग्रामीण मिनी स्टेडियम के लिए प्रथम किस्त जारी की जा चुकी है।

उन्होने बताया कि सरकार का मानना है कि ग्रामीण इलाकों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। संसाधनों की कमी के चलते ग्रामीण युवाओं की प्रतिभा सामने नहीं आ पाती है। इसके लिए ग्रामीण इलाकों में मिनी स्टेडियमों का निर्माण कराया जा रहा है। इनके निर्माण के बाद ग्रामीण परिवेश के युवाओं की प्रतिभा सामने आ सकेगी और उनको एक मंच मिल सकेगा।

सूत्रों ने बताया कि योगी सरकार के आने के बाद ग्रामीण इलाकों में युवाओं को खेलकूद में आगे बढ़ाने के लिए ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन शुरू किया गया। आयोजनों के लिए प्रत्येक जिले को 40 हजार रुपए की धनराशि जारी की गई। ग्रामीण क्षेत्र में खिलाडिय़ों की रूचि देखते हुए वित्तीय वर्ष 2018-19 में बजट में बढ़ोत्तरी कर दी गई। ब्लाक स्तर पर भी खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन शुरू कर दिया है। इसके लिए 250 लाख रुपए का बजट दिया गया। वहीं, 2020-21 में इसके दायरे को बढ़ाते हुए 701 विकास खंडों , 62 जिलों में ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें 18 मंडलीय व 6 जोनल स्तर की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं के जरिए ग्रामीण युवाओं को आगे आने का मौका मिला।

On

ताजा खबरें

गोरखपुर में अब इस जगह से नहीं मिलेंगी बस, जगह में परिवर्तन
सिद्धार्थनगर से जुड़ी नेपाल सीमा पर भी चौकस
वाराणसी एयरपोर्ट को लेकर अपडेट, इस तरह बनेगा मुख्य टर्मिनल भवन
यूपी के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में परीक्षाएं टलीं, जानें अब कब होंगे Exams?
विराट कोहली का टेस्ट भविष्य खतरे में? रोहित शर्मा के बाद अब अगला नंबर विराट का?
धर्मशाला में IPL मैच के दौरान ब्लैकआउट, पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला बीच में रोका गया — भारत-पाक सीमा पर तनाव के चलते फैसला
यूपी के इस जिले में नक्शा पास कराना हुआ आसान, तैयार हो रहा सॉफ्टवेयर
IPL 2025: पंजाब VS दिल्ली का मैच बीच में रुका, बाहर निकाले गए लोग, जानें वजह
यूपी के सभी रेलवे स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा, अधिकारियों को निर्देश जारी
गोरखपुर से फिर प्रभावित होंगी ट्रेन, होगा यह काम