Panchayat Chunav का ऐलान, दो चरणों में होगी वोटिंग, 19 जुलाई को आएंगे परिणाम
Uttarakhand Panchayat elections
Leading Hindi News Website
On

Uttarakhand Panchayat elections उत्तराखंड में राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव का ऐलान कर दिया है. नगरीय क्षेत्रों और हरिद्वार को छोड़कर पूरे राज्य में आचार संहिता भी लागू कर दी गई है.
पंचायत चुनाव दो चरणों में होंगे और 19 जुलाई को मतगणना होगी जिसके बाद परिणाम आएंगे.
जानें- नामांकन से मतगणना तक की पूरी डीटेल
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार पहले और दूसरे चरण के लिए अधिसूचना 25 जून को जारी होंगी और 28 जून तक नामांक किया जा सकेगा. 29 जून से 1 जुलाई तक नामांकन पत्रों की जांच होगी.
इसके बाद 2 जुलाई को सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन वापस लिया जा सकता है. प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन 3 जुलाई को सुबह 8 बजे से कार्य समाप्ति तक होगा. फिर पहले चरण के लिए 10 जुलाई और दूसरे चरण के लिए 15 जुलाई को मतदान होगा.
दोनों ही चरणों के परिणाम 19 जुलाई को घोषित किए जाएंगे. मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी.
On