यूपी के इन दस शहरों में पड़ रही सबसे ज्यादा गर्मी, 50 डिग्री के करीब है टेंपरेचर
UP Weather News
.jpg)
UP Weather News: भारत मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 10 सबसे गर्म शहरों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में इटावा का नाम सबसे ऊपर है. इटावा में 45 डिग्री सेल्सियस, कानपुर में 47.6 डिग्री सेल्सियस, वाराणसी में 47.6 डिग्री सेल्सियस, प्रयागराज में 48.2 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 47.2 डिग्री सेल्सियस, ओरई में 47.2 डिग्री सेल्सियस, झांसी में 49.0 डिग्री सेल्सियस, अलीगढ़ में 45.8 डिग्री सेल्सियस, आगरा में 48.6 डिग्री सेल्सियस, बुलंदशहर में 46.0 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
इटावा में 2.5 डिग्री सेल्सियस, वाराणसी में 6.9 डिग्री सेल्सियस, प्रयागराज में 6.5 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 5.4 डिग्री सेल्सियस, ओरई में 5.2 डिग्री सेल्सियस, झांसी में 5.9 डिग्री सेल्सियस, अलीगढ़ में 5.5 डिग्री सेल्सियस और आगरा में 5.7 डिग्री सेल्सियस तापमान डिपार्चर हुआ है. देश के पांच सबसे ज्यादा गर्म स्थानों में तीसरे नंबर झांसी भी है. यहां 49.0 डिग्री सेल्सियस तापमान था.
इस बीच मौसम विभाग ने बताया कि नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम एंव त्रिपुरा में 28 मई को अत्यंत भारी वर्षा (>204.4 मिलीमीटर) और 29 मई 2024 को भारी से बहुत भारी वर्षा (115.5-204.4 मिलीमीटर) होने की संभावना है. विभाग ने कहा कि
Read Below Advertisement
देश के इन इलाकों में हो रही बारिश
वर्षा की महत्वपूर्ण मात्रा (आज 0830 बजे आईएसटी से 1730 बजे आईएसटी तक): (सेमी में):
केरल और माहे: पूंजर (कोट्टायम) : 17, कलामासेरी (एर्नाकुलम) : 15, वैक्कोम (कोट्टायम) : 9, थाइकट्टुसेरी (अलाप्पुझा) : 8, अथिराप्पिल्ली (त्रिशूर) : 8, कोट्टायम : 7,
वदावथूर (कोट्टायम) : 7, कोच्चि (एर्नाकुलम) : 7, कोट्टायम : 7, पुनालुर (कोल्लम) : 5, सीआईएएल हवाई अड्डा (एर्नाकुलम) : 5; असम और मेघालय: हाफलोंग-12, सिलचर-11, तेजपुर-5, बारापानी-4, उत्तरी लखीमपुर, मजबत, लुमडिंग और शिलांग-3 प्रत्येक; अंडमान और निकोबार द्वीप समूह: हट बे: 5;
अरुणाचल प्रदेश: ईटानगर-4; नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा: इंफाल-7, कैलाशहर-3 बारिश हुई