UP Politics: सातवें चरण से पहले अखिलेश यादव ने बढ़ाई बीजेपी की मुश्किल! पूछे ये 9 'जरूरी' सवाल

UP Politics: सातवें चरण से पहले अखिलेश यादव ने बढ़ाई बीजेपी की मुश्किल! पूछे ये 9 'जरूरी' सवाल
akhilesh yadav

Samajawadi Party के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. सातवें चरण के लिए 1 जून को मतदान से पहले सपा प्रमुख ने भारतीय जनता पार्टी से सवाल पूछे हैं. यह सवाल बीजेपी को इसलिए परेशान कर सकते हैं क्योंकि इसमें जातिगत जनगणना का जिक्र है. पूर्वांचल में सपा एक रणनीति के तहत इस मुद्दे को बार बार उठा रही है. सपा को इस मामले में कांग्रेस का भी साथ मिला हुआ है.

सोशल मीडिया साइट एक्स पर अखिलेश ने लिखा- जब भी कोई भाजपाई या उनके संगी-साथी आपके पास आएं तो प्रेम से बिठाकर, उनके कुछ बोलने से पहले ही उनसे पूछिएगा…

उन्होंने पूछा-- भाजपा संविधान क्यों बदलना चाहती है? - ⁠भाजपा आरक्षण क्यों ख़त्म करना चाहती है? - ⁠भाजपा सामाजिक न्याय के लिए जातिगत जनगणना का विरोध क्यों करती है? - ⁠भाजपा किसान विरोधी क़ानून बार-बार क्यों लाती है? - भाजपा ने किसानों को कुचलनेवालों को टिकट क्यों दिया? ⁠ - ⁠भाजपा महिलाओं पर शर्मनाक अत्याचार करनेवाले अपने पार्टी के लोगों को क्यों बचाती है? - ⁠भाजपा पेपर लीक करा के युवाओं से  नौकरी के अवसर क्यों छीन रही है? - ⁠भाजपा मुनाफ़ाखोरी को बढ़ावा देकर कारोबारियों से चुनावी चंदा वसूलकर महँगाई क्यों बढ़ा रही है? - ⁠भाजपा ने कोरोना की जानलेवा वैक्सीन जनता को क्यों लगवायी?

यह भी पढ़ें: संतकबीरनगर पुलिस पर गंभीर आरोप: महिला से मारपीट के बाद केस दर्ज करने के बदले मांगी रिश्वत, न देने पर फर्जी मुकदमे की धमकी

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti