अयोध्या समेत 5 जिलों के जिलाधिकारियों का तबादला, नीतीश कुमार को मिली नई जिम्मेदारी
UP IAS Transfer List
दिव्या मित्तल अब देवरिया की डीएम हैं. अभी तक वह यूपी ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी की भूमिका निभा रहीं थीं. देवरिया के डीएम अखंड प्रताप सिंह अब यूपी ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी का काम संभालेंगे.
वहीं बदायूं के डीएम मनोज भी हटा दिए गए हैं. वह अब यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग के सचिव का जिम्मा संभालेंगे.
अयोध्या के डीएम रहे नीतीश कुमार अब दक्षिणांचल विद्युत निगम की जिम्मेदारी दी गई है. उनकी जगह चंद्र विजय सिंह को अयोध्या का डीएम बनाया गया है.
UP IAS Transfer List 2024: और्रैया के डीएम भी बदले
इंद्रमणि त्रिपाठी अब और्रैया के डीएम होंगे. वह अभी तक लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष का जिम्मा संभाल रहे थे. और्रैया की डीएम रहीं नेहा प्रकाश अब प्रशिक्षण एवं सेवायोजन में निदेशक पद का जिम्मा संभालेंगी.
बद्रीनाथ सिंह को सोनभद्र का नया डीएम नियुक्त किया गया है. वह अभी तक उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के विशेष सचिव पद का जिम्मा संभाल रहे थे.
इसके साथ ही सीएम योगी के विशेष सचिव और इन्वेस्ट यूपी के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रथमेश कुमार अब लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पद का काम देखेंगे.
वहीं राजस्व परिषद के सदस्य (न्यायिक) देवीशरण उपाध्याय को प्रतीक्षारत कर दिया गया है.
ताजा खबरें
About The Author
विकास कुमार पिछले 20 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उत्तर प्रदेश की राजनीति पर इनकी मजबूत पकड़ है, विधानसभा, प्रशासन और स्थानीय निकायों की गतिविधियों पर ये वर्षों से लगातार रिपोर्टिंग कर रहे हैं। विकास कुमार लंबे समय से भारतीय बस्ती से जुड़े हुए हैं और अपनी जमीनी समझ व राजनीतिक विश्लेषण के लिए पहचाने जाते हैं। राज्य की राजनीति पर उनकी गहरी पकड़ उन्हें एक भरोसेमंद पत्रकार की पहचान देती है