अयोध्या समेत 5 जिलों के जिलाधिकारियों का तबादला, नीतीश कुमार को मिली नई जिम्मेदारी
UP IAS Transfer List
UP IAS Transfer List: उत्तर प्रदेश में अयोध्या समेत पांच जिलों के जिलाधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है. प्रतीक्षारत रहीं निधि श्रीवास्तव को बदायूं का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया हौ.
वहीं बदायूं के डीएम मनोज भी हटा दिए गए हैं. वह अब यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग के सचिव का जिम्मा संभालेंगे.
अयोध्या के डीएम रहे नीतीश कुमार अब दक्षिणांचल विद्युत निगम की जिम्मेदारी दी गई है. उनकी जगह चंद्र विजय सिंह को अयोध्या का डीएम बनाया गया है.
UP IAS Transfer List 2024: और्रैया के डीएम भी बदले
इंद्रमणि त्रिपाठी अब और्रैया के डीएम होंगे. वह अभी तक लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष का जिम्मा संभाल रहे थे. और्रैया की डीएम रहीं नेहा प्रकाश अब प्रशिक्षण एवं सेवायोजन में निदेशक पद का जिम्मा संभालेंगी.
बद्रीनाथ सिंह को सोनभद्र का नया डीएम नियुक्त किया गया है. वह अभी तक उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के विशेष सचिव पद का जिम्मा संभाल रहे थे.
इसके साथ ही सीएम योगी के विशेष सचिव और इन्वेस्ट यूपी के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रथमेश कुमार अब लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पद का काम देखेंगे.
वहीं राजस्व परिषद के सदस्य (न्यायिक) देवीशरण उपाध्याय को प्रतीक्षारत कर दिया गया है.