यूपी के Basti की आज की 5 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पाइए पूरे जिले की जानकारी
Basti News

बस्ती में दबंगो का बना दबदबा
जानलेवा खुले नाले, आए दिन होती है दुर्घटना
एनएस को जोड़ने वाली ब्लॉक रोड का खुला नाला राहगीरों के लिए ज्यों का आफत बना है। शहर के लगभग हर सड़कों के नालों में ऐसे खुले नाले हैं। कभी दो पहिया वाहन चालक तो कभी चार पहिया वाहन चालक भी इसकी चपेट में आ जा रहे है। जबकि जिम्मेदार इस ओर ध्यान ही नहीं दे रहे है। परिणाम स्वरूप नाले ढ़क नहीं रहे और इसमे अचानक गिरकर घायल होने के मामले लगातार हो रहे हैं। ऐसे में आम राहगीरों की सुरक्षा पूरी तरह भगवान भरोसे है। ब्लॉक रोड से निकला यह नाला हाईवे पर स्थित बड़ेबन के पास दूसरे नाले में जाकर मिल जाता है।
टॉफी की लालच में मासूम की गई जान
डंबल इंजन की सरकार बहन बेटियो को सुरक्षा देने का दावा करती हैं। सरकार का यही भी कहना देश की हर बेटी रात के दो बजे सुरक्षित महसूस करती है, लेकिन धरातल पर इनका प्लान पूरी तरह से चौपट है। बस्ती में सात वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने के मामले में एक आरोपी को आजीवन कारावास व 35 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है। पैकोलिया थानाक्षेत्र की एक गांव निवासी सात वर्षीय बालिका की मां ने 11 अप्रैल 2017 को तहरीर देकर कहा कि 10 अप्रैल को वह गेहूं की फसल काट रही थी। रास्ते में प्रदीप कुमार, भानु उर्फ उमाशंकर, रामजी यादव ने दोनों लड़कियों को टॉफी का लालच दिया। इस दौरान प्रदीप ने सात वर्षीय बच्ची को पकड़ लिया। छह वर्षीय बच्ची खेत में जाकर मां को सारी बात बताई। दूसरे दिन सुबह आठ बजे बच्ची मिली। उसके शरीर से खून बह रहा था। इलाज के दौरान बच्ची की मृत्यु हो गई। पुलिस ने तीनों आरोपियों पर केस दर्ज करके आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल किया।
सड़क निर्माण कार्य में राज्य सरकार सख्त
राज्य सरकार सड़क निर्माण मंे लकालक पैसे में देने में कोई कंजूरी व कसर नही छोड़ रही है। लेकिन अधिकारी और निचले स्तर के कर्मचारी आपस में बांट लेते है। इस पर सरकार ने मास्टर माइड प्लान तैयार किया है। मालवीय रोड के हो रहे निर्माण कार्य पर नजर रखने के लिए प्रशासन की ओर से अभियंताओं की तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। यह टीम बस्ती विकास प्राधिकरण ;बीडीए की ओर से कराए जा रहे मालवीय रोड के निर्माण कार्य की गुणवत्ता का अनुश्रवण करेंगे।

बस्ती में रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया
ठंड के जोर पकड़ने के साथ ही रैन बसेरों में सोने वालों की तादाद बढ़ रही है। डीएम रवीश गुप्ता व एसपी गोपालकृष्ण चौधरी ने बुधवार की देर रात शहर के रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया। उच्चाधिकारियों ने बढ़ती ठंड को देखते हुए शहर में जगह-जगह स्थापित रैन बसेरों में जाकर अलाव, कम्बल आदि की व्यापक व्यवस्था को जांचा। लाभार्थियों से बातचीत कर उन्हें मिल रही सुविधा की जानकारी ली। उन्होंने यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि उपस्थिति को ध्यान में रखते हुए सभी व्यवस्थाएं कुशलतापूर्वक पूरी की जाएं। सदस्यों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक भी की। जहां उन्होंने इज्तिमा को सफल और सुरक्षित बनाने के लिए जरूरी विषयों पर चर्चा की। शांति व कानून व्यवस्था व्यापक रूप से बनाए रखने के लिए सहयोग की अपील की।
ताजा खबरें
About The Author

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।