यूपी में ताज समूह बनवा रहा अपना होटल, रिंग रोड से होगी कनेक्टिविटी
.png)
इस विकास से न केवल पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा. बल्कि स्थानीय रोजगार और व्यापारिक अवसरों में भी वृद्धि होगी. ताज होटल का आगमन शहर के वाणिज्यिक महत्व को भी दर्शाता है. और यह एक प्रमुख व्यापारिक और पर्यटन केंद्र के रूप में स्थापित करने में सहायक सिद्ध होगा. उत्तर प्रदेश के जिले में पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण विकास होने जा रहा है.
विकास की नई पहचान बना यूपी
भारत आज आत्मनिर्भरता नवाचार और समग्र विकास के नए युग में प्रवेश कर चुका है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश जो कभी चुनौतियों और अव्यवस्था के लिए जाना जाता था. अब नए भारत के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश ने विकास सुरक्षा और सुशासन के मानकों पर नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं. जहां एक ओर देश में आधारभूत संरचना का तेजी से विकास हो रहा है. वहीं उत्तर प्रदेश ने भी सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक प्रगति की है. राज्य के कई हिस्सों में एक्सप्रेसवे, एयरपोर्ट, स्मार्ट सिटी परियोजनाएं, मेट्रो नेटवर्क और औद्योगिक कॉरिडोर तैयार हो रहे हैं. अयोध्या रामनगरी में ताज समूह का होटल आकार ले रहा है.
यह अयोध्या का पहला फाइव स्टार होटल होगा. होटल को लखनऊ-गोरखपुर हाईवे से जोड़ने के लिए एप्रोच रोड बनाने की जिम्मेदारी पीडब्लूडी को दी गई है. दूसरे चरण में होटल को रिंग रोड से भी जोड़ने के लिए सड़क बनाई जाएगी. ताज समूह का होटल 7.2 एकड़ में महिला पॉलीटेक्निक सहादतगंज के पास निर्मित हो रहा है. इसमें 300 कमरे व 29 लग्जरी विला होंगे. होटल में जिम, स्वीमिंग पुल व बच्चों के लिए क्लब भी होगा. आयोजन व समारोहों के लिए होटल में 34 हजार वर्गफीट में विशाल बैंक्वेट स्पेस होगा. होटल तक श्रद्धालुओं व पर्यटक आसानी से पहुंच सकें, इसके लिए एप्रोच रोड बनाई जाएगी. पहले चरण में एप्रोच रोड के जरिए होटल को लखनऊ-गोरखपुर हाईवे से कनेक्ट किया जाएगा, जबकि दूसरे चरण में रिंग रोड से भी होटल को जोड़ने के लिए एप्रोच रोड बनेगी. राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति में भारी सुधार आया है. महिला सुरक्षा से लेकर संगठित अपराधों पर कड़ी कार्रवाई तक, हर स्तर पर सख्त और पारदर्शी प्रशासन लागू हुआ है. अब निवेशक भी उत्तर प्रदेश को एक सुरक्षित और स्थिर निवेश गंतव्य के रूप में देखने लगे हैं.
Read Below Advertisement
रोजगार और आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रयास
नया भारत नया यूपी का प्रमुख स्तंभ है रोजगार सृजन और स्टार्टअप कल्चर को बढ़ावा देना. राज्य सरकार की एक जिला.एक उत्पाद योजना युवा उद्यमियों के लिए स्टार्टअप नीति, और स्किल डेवेलपमेंट कार्यक्रमों ने लाखों युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया है. किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य, सिंचाई योजनाएं, पीएम किसान सम्मान निधि, और मंडी सुधारों ने कृषि क्षेत्र को सशक्त किया है. ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क संपर्क, ग्रामीण आवास और स्वच्छता के लिए योजनाएं धरातल पर उतारी गई हैं. उत्तर प्रदेश अब तेजी से डिजिटल गवर्नेंस की ओर अग्रसर है. डिजिटल भुगतान, ऑनलाइन सेवाएं, ई.गवर्नेंस प्लेटफॉर्म और मोबाइल एप्स के जरिए जनता को तेजी से और पारदर्शी सेवाएं मिल रही हैं. नया भारत नया उत्तर प्रदेश केवल एक नारा नहीं. बल्कि एक संकल्प, एक परिवर्तन और एक भविष्य की तस्वीर है. यह वह प्रदेश है
जो संघर्ष से समाधान तक और अब समाधान से सफलता तक की यात्रा पर निकल चुका है. लोक निर्माण विभाग (पीडब्लूडी) ने इसके लिए सर्वे शुरू कर दिया गया है, जल्द ही इसका एस्टीमेट बनाकर शासन को भेजे जाने की तैयारी है. ताज होटल से राम मंदिर की दूरी मात्र 14 किमी होगी. राम मंदिर निर्माण के बाद से अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या तेजी से बढ़ी है. 2023 में अयोध्या में जहां पांच करोड़ से अधिक श्रद्धालु आए थे, वहीं 2024 में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि हुई. पिछले साल अयोध्या में 13 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पहुंचे. रामनगरी में तेजी से बढ़ते पर्यटन को देखते हुए बड़े-बड़े होटल समूह की नजर अयोध्या पर है. इसी क्रम में ताज समूह फाइव स्टार होटल बना रहा है. देश की सबसे बड़ी हॉस्पिटैलिटी कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (आईएचसीएल) ने इसके लिए सॉलिटेयर ग्रुप के साथ अनुबंध किया है.