अब अयोध्या से महाकाल तक आसान यात्रा! यूपी-एमपी मिलकर बना रहे हैं धार्मिक कॉरिडोर
अयोध्या से महाकाल तक धार्मिक कॉरिडोर तैयार!
.png)
उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश अब मिलकर धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने जा रहे हैं। इसके लिए दोनों राज्यों के पर्यटन विभाग मिलकर एक धार्मिक कॉरिडोर तैयार करेंगे, जो यूपी और एमपी के प्रमुख धार्मिक स्थलों को आपस में जोड़ेगा।
मथुरा से महाकाल तक एक रास्ता
एमपी पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने लखनऊ में हुए एक रोड शो कार्यक्रम में बताया कि यूपी के धार्मिक स्थल जैसे –अयोध्या, मथुरा, चित्रकूट, प्रयागराज और विंध्याचल को एमपी के धार्मिक स्थानों और टूरिस्ट डेस्टिनेशन से जोड़ा जाएगा। इस कॉरिडोर से इन दोनों राज्यों में आने वाले पर्यटकों को आसानी होगी, साथ ही दोनों राज्यों में टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा।
कई जिलों में होंगे रोड शो
लखनऊ के अलावा यूपी के दूसरे जिलों में भी एमपी पर्यटन विभाग के रोड शो आयोजित किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में एमपी के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला, पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी, और यूपी के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह मौजूद रहे।
धार्मिक स्थलों को जोड़ेगा नया गलियारा
यूपी और एमपी दोनों राज्यों में कई प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हैं। जैसे – काशी का विश्वनाथ मंदिर और एमपी के उज्जैन का महाकाल मंदिर, जो दुनियाभर से श्रद्धालुओं को आकर्षित करते हैं। इन दोनों को जोड़ने के लिए पहले से काशी-महाकाल एक्सप्रेस भी चल रही है। अब गंगा-नर्मदा कॉरिडोर की मदद से प्रयागराज, अयोध्या, वाराणसी, ओंकारेश्वर और उज्जैन जैसे धार्मिक शहरों को आपस में जोड़ा जाएगा।