यूपी के इस जिले में 10 से शुरू होगी चीनी मिल, जल्द शुरू होगी गन्ने की ख़रीद
समीक्षा प्रक्रिया तथा जिम्मेदारियां तय
उत्तर प्रदेश में अयोध्या जिले में स्थित रौजागांव चीनी मिल का पेराई इस सत्र इस बार आगामी 10 नवंबर से प्रारंभ किया जाएगा जिसमें मिल प्रारंभ होने से दो दिन पहले 8 नवंबर से किसानों के गन्ना को खरीद लिया जाएगा किसानों को तौल पर्ची 1 नवंबर से मिलने प्रारंभ हो जाएगी बीते वर्ष से करीब 15 दिन पहले चीनी मिल प्रारंभ की जा रही है गन्ना तौल केंद्रों के संचालन की तैयारी की जा रही है.
अब इस कड़ी में सिरसौली गौसपुर तहसील क्षेत्र में गन्ना किसानों के लिए बुढ़वल तथा दरियाबाद गन्ना समिति संचालित है अब किसानों का गन्ना 8 नवंबर से खरीदने का कार्य प्रत्येक गन्ना सेंटर पर प्रारंभ करवा दिया जाएगा इस कड़ी में तहसील क्षेत्र में बरोलिया, मरौचा, बदोसराय, सनावा, हडा़हा, शेषपुर टूटरु, साराय दुनौली, गिदरापुर, खजुरी, अमरा कटेहरा, कोटवाधाम में गन्ना तौल केंद्र संचालित किए जाएंगे डिजिटल कंप्यूटर कांटा से गन्ना की तौल की जाएगी. इस दौरान मिल के गन्ना सहायक विकास अधिकारी टीएन तिवारी ने कहा है कि आगामी 10 नवंबर से मिल संचालन प्रारंभ होने के चलते 8 नवंबर से गन्ना खरीद की जाएगी.
ताजा खबरें
About The Author
शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
