Siddharthanagr News: प्राविधिक सहायक के नवनियुक्तिों को सीएम योगी ने सौंपा अपाइंटमेंट लेटर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी नवनियुक्त प्राविधिक सहायक ग्रुप-सी को बधाई एवं शुभकामनायें दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी लोग अपने परिश्रम से यह स्थान हासिल किया गया है. आवेदन से लेकर नियुक्ति पत्र वितरण तक किसी प्रकार के लेनदेन की शिकायत नहीं हुई है.

शासन की मंशानुसार चयन प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ सम्पन्न करायी गयी है. सरकार की मंशा है कि अपने दायित्वों का पूरी ईमानदारी, निष्ठा से कार्य करें. मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश के अन्दर 20 कृषि विज्ञान केन्द्र स्थापित किये गये है. इस अवसर पर सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल ने सभी नवनियुक्त प्राविधिक सहायक ग्रुप-सी को बधाई एवं शुभकामनायें दी.
ताजा खबरें
About The Author
भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है