यूपी के इस जिले से कटरा तक चलेगी रोडवेज बस

यूपी के इस जिले से कटरा तक चलेगी  रोडवेज बस
up bus (1)

मां वैष्णो देवी की यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। रोडवेज द्वारा नई रोडवेज सेवा शुरू की गई है। लंबे समय से यात्रियों की मांग पर डिपो ने ये फैसला लिया है।

माता वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी

मां वैष्णो देवी की यात्रा पर जाने वाले लोगों के लिए गुड न्यूज़ है। माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए जल्द ही मुजफ्फरनगर से जम्मू के कटरा तक रोडवेज बस का संचालन शुरू होगा, इसके लिए सर्वे किया जा रहा है। यात्रियों की लंबे समय से हो रही डिमांड को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। वष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं को इस बस से बड़ा लाभ मिलेगा। परिवहन निगम ने तीर्थस्थलों तक यात्रियों को आसानी से पहुंचाने के लिए सुविधा के मद्देनजर एक कदम आगे बढ़ाया है। परिवहन निगम के मुजफ्फरनगर डिपो से वृंदावन, अयोध्या, हरिद्वार, प्रयागराज, बनारस के लिए रोडवेज बसों को संचालन किया जा रहा है। अब निगम ने कटरा तक के लिए रोडवेज बस चलाने की प्रक्रिया शुरू की है। इस बारे में अधिकारियों से पत्राचार किया जा रहा है। इससे मां वैष्णो देवी की यात्रा पर जाने वाले भक्तों को लाभ मिलेगा, क्योंकि अभी तक यहां से कटरा के लिए सीधी बस सेवा नहीं होने के कारण केवल रेल यातायात पर ही निर्भर रहना पड़ता था। अब बस मिलने से यहां से यात्री रेल यातायात प्रभावित होने के बावजूद भी अपनी यात्रा कर पायेंगे। परमिट मिलते ही बस का संचालन शुरू हो जाएगा। यह बस मुजफ्फरनगर से चल कर पहले हरिद्वार और वहां से जम्मू के कटरा के लिए रवाना होगी। देश में सबसे पवित्र हिंदू मंदिरों में से एक माता वैष्णो देवी का मंदिर देवी शक्ति को समर्पित है। माता वैष्णो देवी का मंदिर लगभग 5.200 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। हर दिन यहां माता के भक्त दर्शनों के लिए आते हैं। माता वैष्णो देवी की यात्रा सबसे पवित्र तीर्थयात्राओं में से एक मानी जाती है। 

इस रूट पर इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन शुरू

पर्यावरण अनुकूल श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आधार शिविर कटड़ा से इलेक्ट्रॉनिक बसों का परिचालन शनिवार को शुरू हो गया। इसका परिचालन जम्मू स्मार्ट सिटी द्वारा किया गया है। जानकारी के मुताबिक जम्मू रेलवे स्टेशन से कटड़ा बस स्टैंड तक रोजाना पांच इलेक्ट्रॉनिक बसें चलेगी और यह इलेक्ट्रॉनिक बस से जम्मू से कटड़ा तक रोजाना दो फेरे लगाएगी। पूरी तरह से वातानुकूलित और साफ सुथरी प्रत्येक बस में 35 यात्री एक ही समय सफर कर सकते हैं और प्रत्येक सवारी का शुल्क 135 रुपए एक तरफ निर्धारित किया गया है। यानी कि अगर श्रद्धालुओं को इलेक्ट्रॉनिक बस में सफर करना है तो उसे कटड़ा से जम्मू रेलवे स्टेशन तक 135 रुपए किराया अदा करना पड़ेगा। इन आधुनिक वातानुकूलित इलेक्ट्रॉनिक बसों का परिचालन शनिवार को शुरू हो गया। परिचालन के पहले दिन ही इलेक्ट्रॉनिक बसों में सवार होने को लेकर श्रद्धालु काफी ज्यादा उत्साहित नजर आए और आरामदायक इन आधुनिक बसों में सवार होकर जम्मू के लिए रवाना हुए। जम्मू स्मार्ट सिटी योजना के तहत इन इलेक्ट्रॉनिक बेसन का परिचालन जम्मू से कटड़ा तक शुरू किया गया है।

भारतीय बस्ती में हम सत्यापित, शोध-आधारित और मौलिक समाचार प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारी टीम प्रत्येक लेख की तथ्य-जांच करती है और विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी प्राप्त करती है, जिससे पत्रकारिता की सटीकता बनी रहे। यदि आपको किसी समाचार में कोई त्रुटि दिखाई देती है या आपके पास कोई सुझाव है, तो कृपया हमसे संपर्क करें। आपकी प्रतिक्रिया हमें उच्चतम मानकों को बनाए रखने में मदद करती है। 📩 सुधार एवं प्रतिक्रिया के लिए: bhartiyabasti@gmail.com
On

ताजा खबरें

यूपी से जुडने वाला इस रूट का होगा विस्तार, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से दूरी होगी कम
लखनऊ कानपुर के बीच हवा में चलेंगी बस!
यूपी के इस जिले में नदी पर बनेगा पुल, देखें रूट
यूपी में इन चार एक्सप्रेस वे का बढ़ेगा 5 फ़ीसदी टोल
यूपी के इस जिले में शुरू हुआ बिजली खंबों की शिफ्टिंग
भारतीय बस्ती के संस्थापक दिनेश चंद्र पाण्डेय का निधन
योगी सरकार का बड़ा फैसला, शहीद के भाई को मिलेगी सरकारी नौकरी
लखनऊ के इस रिंग रोड से जुड़ेंगे यूपी के के यह 7 जिलो के हाईवे
यूपी के इस जिले में 44 करोड़ रुपए से बनेगा 528 बेड का नया हॉस्टल
गोरखपुर लखनऊ लिंक एक्सप्रेस वे को जल्द शुरू करने की कोशिश जारी