यूपी में जल्द शुरू होगा रिंग रोड प्रोजेक्ट, 162 करोड़ होंगे खर्च, जानें कब तक बनेगी सड़क

यूपी में जल्द शुरू होगा रिंग रोड प्रोजेक्ट, 162 करोड़ होंगे खर्च, जानें कब तक बनेगी सड़क
यूपी में जल्द शुरू होगा रिंग रोड प्रोजेक्ट, 162 करोड़ होंगे खर्च, जानें कब तक बनेगी सड़क

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में स्थित मेरठ शहर में हापुड़ रोड से दिल्ली रोड होते हुए दिल्ली-दून बाईपास तक रिंग रोड को निर्मित करने की तैयारी शुरू हो गई है. मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) ने हाल ही में बोर्ड की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार पीडब्ल्यूडी को भूमि खरीदने के लिए पत्र भेज दिया है.

162 करोड़ रुपये में पूरी होगी जमीन खरीद

इस रिंग रोड को निर्मित कराने के लिए कुल 15 हेक्टेयर जमीन खरीदी जाएगी. इसमें सुंदरा पूठा और रिठानी गांव से 2.7 हेक्टेयर व गूमी, बुढेड़ा जाहिदपुर और जुरांनपुर गांव से 12 हेक्टेयर जमीन खरीदी जाएगी.

  • पहले दो गांव: लगभग 21 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
  • बाकी तीन गांव: लगभग 100 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
  • निबंधन और अन्य शुल्क: 162 करोड़ रुपये की कुल बैनामा प्रक्रिया पूरी होगी.

मेडा इस योजना के लिए 100 करोड़ रुपये अपने कोष से देगा और 62 करोड़ रुपये राज्य सरकार की ओर से उपलब्ध कराए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2025: करवाचौथ पर बस्ती, लखनऊ, गोरखपुर, गोंडा, अयोध्या में कब होगा चंद्रोदय और क्या है पूजा का समय? यहां जानें 75 जिलों की जानकारी

पीडब्ल्यूडी के माध्यम से जमीन खरीदी जाएगी

भूमि खरीद की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी को सौंपी गई है. एलाइनमेंट सर्वे के मुताबिक अब पीडब्ल्यूडी जमीन खरीदना शुरू करेगा. मेडा इसके लिए 100 करोड़ रुपये का योगदान देगा. संजय कुमार मीना, उपाध्यक्ष, मेडा ने कहा कि रिंग रोड परियोजना शहर के ट्रैफिक और विकास दोनों के लिए महत्वपूर्ण कदम साबित होगी.

यह भी पढ़ें: यूपी के 2800 शिक्षकों के लिए खुशखबरी, मिल सकती है पुरानी पेंशन योजना का लाभ!

रिंग रोड की चौड़ाई

रिंग रोड को 24 मीटर चौड़ा किया जाएगा. भविष्य में जरूरत पड़ने पर इसे और चौड़ा करने के लिए दोनों तरफ 10-10 मीटर जमीन आरक्षित की गई है. एलाइनमेंट सर्वे भी पूरी तरह से हो चुका है, जिससे अब जमीन खरीदने की प्रक्रिया शुरू हो सकेगी.

On

About The Author

Shobhit Pandey Picture

शोभित पांडेय एक समर्पित और अनुभवशील पत्रकार हैं, जो बीते वर्षों से डिजिटल मीडिया और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। खबरों की समझ, तथ्यों की सटीक जांच और प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग में खुद को दक्ष साबित किया है। ग्रामीण मुद्दों से लेकर राज्य स्तरीय घटनाओं तक, हर खबर को ज़मीनी नजरिए से देखने और उसे निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में उनकी विशेष रुचि और क्षमता है।