Rampur by-election: सपा नेता आजम खां के मीडिया प्रभारी BJP में शामिल
Leading Hindi News Website
On
रामपुर. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां के मीडिया प्रभारी फसाहत अली खां शानू को बडी़ संख्या में उनके समर्थकों के साथ BJP में शामिल किया.
चौधरी ने कहा कि सबका साथ-सबका विकास व सबका विश्वास की नीति तथा अंत्योदय की विचारधारा के साथ BJP में शामिल होने वाले फसाहत अली खां तथा उनके समर्थकों का BJP में स्वागत है.
BJP की सदस्यता ग्रहण करने के पश्चात फसाहत अली खां ने कहा कि हम सभी मिलकर अब रामपुर में कमल खिलाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि मोदी जी व योगी जी के नेतृत्व की BJP सरकारों की सभी योजनाओं में बिना पक्षपात के सभी को बराबर लाभ मिला है.
BJP प्रत्याशी आकाश सक्सेना के चुनाव कार्यालय पर हुए कार्यक्रम में BJP के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी के समक्ष फसाहत अली खां शानू के साथ इरशाद महमूद, सनी खां, बब्बू घोसी, शाहिद खां, तारिक मियां, अमरपाल यादव, अरशद खां, फैसल खां, अली अहमद, तारिक मियां समेत सैकडों लोगों ने BJP की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह, पैक्सपेड के चेयरमैन सूर्यप्रकाश पाल, प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रजबहादुर सिंह आदि मौजूद रहे.
On