यूपी के कुशीनगर में इस जगह बनेगा रेलवे ओवरब्रिज, यह है नक्शा

यूपी के कुशीनगर में इस जगह बनेगा रेलवे ओवरब्रिज, यह है नक्शा
Railway Overbridge News

इस क्षेत्र के लोगों के लिए यह एक बड़ी राहत की खबर है। अक्सर लगने वाले जाम के कारण लोगों को काफी परेशानी होती थी। विशेषकर व्यस्त समय में यहां लंबी-लंबी वाहनों की कतारें लग जाती थीं। एंबुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाओं को भी जाम में फंसना पड़ता था। ओवरब्रिज बनने से यातायात सुचारू रूप से चल सकेगा और जाम की समस्या से निजात मिलेगी। 

इस शहर में बनेगा ओवरब्रिज, ट्रैफिक की समस्या दूर

विधानसभा क्षेत्र की जनता को जाम से निजात दिलाने के लिए चौराहे पर करीब एक दशक पहले रेलवे की ओर से ओवरब्रिज का निर्माण शुरू कराया गया था। लेकिन अब तक काम पूरा नहीं हो पाया। दो साल से तो बजट के अभाव में निर्माण ठप है। चुनाव के दौरान यह मुद्दा भी बना, जनप्रतिनिधियों ने इसको लेकर आश्वासन भी दिया पर इसे पूरा कराने की दिशा में सार्थक पहल नहीं हुई। लोगों का कहना है कि प्रदेश में नई सरकार का गठन हो रहा है। उम्मीद है कि सरकार ओवरब्रिज का निर्माण कराकर राह आसान बनाएगी। परियोजना को पूर्ण कराने के लिए जनप्रतिनिधियों को पहल करनी होगी। रेलवे के उच्चाधिकारियों से वार्ता कर और मंत्रालय से धन आवंटित कराकर निर्माण कार्य पूर्ण कराना होगा, तभी जाम की समस्या का समाधान हो पाएगा। लेकिन यह रास्ता अब साफ हो गया है। शहर के नोनियापट्टी के पास ढाले पर बनने वाले रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। कठकुईयां मार्ग के अंबे चौक से रेलवे स्टेशन रोड के बेलवा चुंगी मोड़ तक आरओबी का निर्माण होगा। 8.5 मीटर चौड़ाई में बनने वाली आरओबी की कुल लंबाई 603 मीटर होगी। रेलवे की ओर से ओवरब्रिज का निर्माण स्वीकृत है, धन की व्यवस्था केंद्र सरकार करेगी। इसके लिए पहल की जाएगी। मंत्रालय से शेष धन आवंटित कराकर शीघ्र ही ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा। इसके अलावा प्रस्तावित आरओबी के अगल-बगल बसे मोहल्ले वासियों को आवागमन में कोई परेशानी न हो इसके लिए फ्लाईओवर के नीचे सर्विस लेन का भी निर्माण होगा। इस निर्माण कार्य पर करीब 56 करोड़ रुपये खर्च होंगे। शहर में आने वाले लोगों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए सांसद के प्रयास से रेलमंत्री ने सुभाष चौक से कोतवाली जाने वाले मुख्य मार्ग पर पड़ने वाले रेलवे ढाले पर अंडरपास और नोनियापट्टी के सामने स्थित रेलवे ढाले पर आरओबी निर्माण की स्वीकृति मिली थी। इसमें रेलवे अंडरपास निर्माण के लिए बाईपास सड़क का निर्माण कार्य करा लिया गया है। शीघ्र ही अंडरपास बनाने का भी कार्य शुरू करा दिया जाएगा। इस रेलमार्ग पर खड्डा रोड, साहबगंज, नौका टोला, मेन रोड और नोनियापट्टी समेत कुल पांच रेलवे ढाले हैं। रेल मार्ग पर किसी भी ट्रेन के आने पर ये सभी रेलवे क्रॉसिंग एक साथ बंद होते हैं। इनके बंद होते ही शहर उत्तर और दक्षिण दो हिस्सों में बंट जाता है। कुछ ही देर में रेलवे ढाले के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग जाती है।

यह भी पढ़ें: यूपी का यह प्रमुख हाईवे में आयी दरार, जाने से पहले दे ध्यान

ओवरब्रिज बने तो मिले जाम से निजात

अप्रैल में आरओबी का निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा। इसके निर्माण से न केवल शहर के लोगों को रेलवे ढाले पर लगने वाले जाम से निजात मिलेगी, बल्कि शहर से होकर अंबे चौक के रास्ते खिरकिया बाजार, जटहां बाजार और बांसी के रास्ते बिहार जाने वाले बड़े वाहन चालकों को भी आवागमन में सहूलियत मिलेगी। वहीं नोनियापट्टी के सामने स्थित रेलवे ढाले पर स्वीकृत आरओबी के निर्माण की तस्वीर भी साफ हो गई है। रेलवे की तरफ से इस ढाले पर बनने वाले आरओबी का नक्शा तैयार कर लिया गया है। रेलवे की तरफ से स्वीकृत नक्शे के अनुसार आरओबी की आकृति एल आकार की होगी। रेलवे लाइन पर 64 मीटर लंबा फ्लाईओवर बनाया जाएगा। इसके अलावा कठकुईया रोड की तरफ से 278 मीटर और बेलवा चुंगी जाने वाली सड़क की तरफ से 265 मीटर फ्लाईओवर का निर्माण कार्य होगा। इस आरओबी का निर्माण एल आकार में होगा। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद रेलवे ढाला बंद होने पर लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिल जाएगी। इसके अलावा आरओबी के आसपास के मोहल्लों का तेजी से विकास होगा। ट्रेन जाने के बाद ज्यों ही रेलवे फाटक खुलता है, दोनों तरफ से आगे निकलने की होड़ लग जाती है। इससे बेतरतीब वाहनों की वजह से जाम लग जाता है। लोगों को जाम से निकलने में करीब 20 से 30 मिनट का समय लग जाता है। जाम से छुटकारा दिलाने के लिए यातायात पुलिस के जवान तैनात रहते हैं। लेकिन, जाम में फंसे लोग आगे निकलने की होड़ में किसी की परवाह नहीं करते हैं। शहर के बीच से कप्तानगंज-थावे रेलमार्ग गुजरा है। इस रेल मार्ग पर छह सवारी गाड़ियां और छपरा-गोमतीनगर एक्सप्रेस ट्रेन संचालित होती हैं। इसके अलावा समय-समय पर कुछ स्पेशल ट्रेनों का भी संचालन होता है।

यह भी पढ़ें: गोरखपुर लखनऊ एक्सप्रेस वे इस महीने से होगा शुरू, सिर्फ साढ़े तीन घंटे में होगा सफर

भारतीय बस्ती में हम सत्यापित, शोध-आधारित और मौलिक समाचार प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारी टीम प्रत्येक लेख की तथ्य-जांच करती है और विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी प्राप्त करती है, जिससे पत्रकारिता की सटीकता बनी रहे। यदि आपको किसी समाचार में कोई त्रुटि दिखाई देती है या आपके पास कोई सुझाव है, तो कृपया हमसे संपर्क करें। आपकी प्रतिक्रिया हमें उच्चतम मानकों को बनाए रखने में मदद करती है। 📩 सुधार एवं प्रतिक्रिया के लिए: bhartiyabasti@gmail.com
On

ताजा खबरें

भारतीय बस्ती के संस्थापक-संपादक दिनेश चंद्र पांडेय के निमित्त ब्रह्मभोज आज
Aaj Ka Rashifal 1st March 2025: मेष, धनु, वृषभ, कुंभ, कर्क, सिंह, मिथुन, मीन, मकर, वृश्चिक, तुला, कन्या का आज का राशिफल
एशिया कप 2025: टीमें, फॉर्मेट, वेन्यू और लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी
चैंपियंस ट्रॉफी: जॉस बटलर ने छोड़ी इंग्लैंड की कप्तानी, साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी मैच बतौर कप्तान!
चैंपियंस ट्रॉफी: न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा होंगे बाहर? शुभमन गिल बन सकते हैं कप्तान!
India vs New Zealand: प्लेइंग 11 में बड़े बदलाव, तीन खिलाड़ियों की एंट्री तय!
यूपी के कुशीनगर में इस जगह बनेगा रेलवे ओवरब्रिज, यह है नक्शा
यूपी में गर्मी में अब नही कटेगी बिजली, मिलेगी 2754 मेगावाट बिजली
एशिया कप 2025: तीन बार हो सकता है भारत-पाकिस्तान महामुकाबला! जानें पूरा शेड्यूल और फॉर्मेट
यूपी का यह प्रमुख हाईवे में आयी दरार, जाने से पहले दे ध्यान