जब चाहूं, ले आऊं अखिलेश को बीजेपी में! साक्षी महाराज का बड़ा दावा

राजनीति में बयान कभी हल्के नहीं होते, खासकर जब वो साक्षी महाराज जैसे नेता दें। इस बार उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने सीधा दावा ठोकते हुए कहा है कि अगर वे चाहें, तो अखिलेश यादव ही नहीं, बल्कि रामगोपाल यादव और शिवपाल यादव जैसे सीनियर नेताओं को भी बीजेपी या एनडीए में शामिल कर सकते हैं।
साक्षी महाराज ने दावा किया कि समाजवादी पार्टी और यादव परिवार से उनका पुराना और गहरा संबंध है। उन्होंने यहां तक कह दिया कि 1999 में जब अखिलेश यादव पहली बार राजनीति में आए थे, तब कन्नौज से उनका नामांकन खुद साक्षी महाराज ने ही कराया था। यानी उन्होंने कहा – "मैंने ही अखिलेश को एमपी बनवाया था।"
साक्षी महाराज ने कहा कि स्व. मुलायम सिंह यादव ने भी एक बार संसद में कहा था, “अगर राजनीति करनी है, तो साक्षी महाराज की आज्ञा माननी होगी।” यह बात उन्होंने सांसदों के सामने कही थी। साक्षी महाराज का दावा है कि यादव परिवार के सभी बड़े नेताओं से उनके व्यक्तिगत संबंध हैं – चाहे वो रामगोपाल हों या शिवपाल यादव। उन्होंने कहा कि शिवपाल तो एक बार बीजेपी के करीब आ चुके हैं और "पुराने ग्राहक" हैं, समझदार हैं।
इस पूरे घटनाक्रम की शुरुआत तब हुई जब अखिलेश यादव ने भी तंज कसते हुए बयान दिया था कि वो जब चाहें, तो साक्षी महाराज को समाजवादी पार्टी में ले आएं। उन्होंने यह भी कहा था कि "जाति जनगणना" जैसे मुद्दे भी साक्षी महाराज के दबाव में ही आगे बढ़े हैं।
Read Below Advertisement
साक्षी महाराज के इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है। हालांकि अब तक समाजवादी पार्टी की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन यह बयान एक बार फिर बता गया कि उत्तर प्रदेश की राजनीति में रिश्तों की गर्मी और बयानबाज़ी की ठंडक दोनों एक साथ चलती हैं।
अब जनता की नजरें इस पर टिकी हैं कि क्या वाकई कोई बड़ा राजनीतिक उलटफेर होगा, या फिर यह भी महज़ एक "राजनीतिक स्क्रिप्ट" है, जिसमें हर बार की तरह डायलॉग ही हिट होंगे – और एक्शन? शायद इंतज़ार करना पड़े।