Holi 2025 में घर आने के लिए चाहिए टिकट तो इस ट्रेन में करें ट्राई, दिल्ली से गोरखपुर के लिए चलेंगी दो स्पेशल रेल गाड़ियां

Holi 2025 से पहले रेलवे दिल्ली से गोरखपुर के लिए ट्रेन चलेगी. यह ट्रेन 6 फरवरी से अगले आदेश तक चलती रहेगी.

Holi 2025 में घर आने के लिए चाहिए टिकट तो इस ट्रेन में करें ट्राई, दिल्ली से गोरखपुर के लिए चलेंगी दो स्पेशल रेल गाड़ियां
GORAKHPUR DELHI HOLI 2025 SPECIAL TRAIN (1)

Indian Railway News:  उत्तर प्रदेश स्थित गोरखपुर से या गोरखपुर के रास्ते जाने वाली 12 रेल गाड़ियां कैंसिल रहेंगी. ये सभी 12 पैसेंजर ट्रेनें हैं. रेल प्रशासन ने 6 जनवरी से 10 जनवरी तक सभी ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला लिया है. इसके अलावा गोरखपुर से दिल्ली के बीच स्पेशल रेल गाड़ियां चलाई जाएंगी. यह रेल गाड़ियां स्पेशल होंगी.

निरस्त हुई गाड़ियों की लिस्ट

55074 बढ़नी गोरखपुर स्पेशल
55072 गोरखपुर बढ़नी स्पेशल
55056 गोरखपुर छपरा स्पेशल
55055 छपरा गोरखपुर स्पेशल
55036 गोरखपुर कैंट सीवान स्पेशल
55035 सीवान गोरखपुर कैंट स्पेशल
55037 सीवान थावे अनारक्षित स्पेशल
55038 थावे सीवान अनारक्षित स्पेशल
55098 गोरखपुर कैंट नरकटियागंज
55097 नरकटियागंज गोरखपुर कैंट स्पेशल
55048 गोरखपुर कैंट नरकटियागंज
55047 नरकटियांगज गोरखपुर कैंट स्पेशल

यह भी पढ़ें: गांव में ही सुविधा — यूपी सरकार बदलेगी प्रक्रिया, ग्राम सचिवालय से होंगे प्रमाण-पत्र जारी

Gorakhpur से दिल्ली के दो स्पेशल रेल गाड़ी
उधर गोरखपुर से दिल्ली के लिए स्पेशल रेल गाड़ियां चलाई जाएंगी.गोरखपुर से दिल्ली के लिए 6 फरवरी से हर गुरुवार और दिल्ली से गोरखपुर के लिए 7 फरवरी से हर शुक्रवार को रेल गाड़ी चलाई जाएगी. सीपीआरओ पंकज सिंह ने कहा कि 05057 गोरखपुर दिल्ली स्पेशल चलाई जाएगी. यह गाड़ी हर गुरुवार को रात 10.45 बजे चलेगी. जो खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बुढ़वल, सीतापुर, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद से दिल्ली तक जाएगी.  यह गाड़ी 12.50 बजे पहुंचेगी.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में बदलेगी सड़कों की सूरत, 12 करोड़ से होगा चौड़ीकरण – पहली किस्त जारी

वहीं से दिल्ली से गाड़ी हर शुक्रवार दोपहर 2 बजे चलेगी जो अगले दिन सुबह 6.25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. उपरोक्त स्टॉपेज इस सेवा में भी रहेंगे. यह गाड़ियां अगले आदेश तक संचालित रहेंगी. जिसमें 16 एचएलबी कोच होंगे इसमें थर्ड एसी 10, स्लीपर 4, जनरेटर कम लगेज 1 और एसएलआरडी के एक कोच लगेंगे.

यह भी पढ़ें: यूपी के 84 गांवों में खुलेंगी डिजिटल लाइब्रेरी, अब गांवों में ही होगी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी!

On

About The Author