यूपी के पांच शहरों को मिलेगी मेट्रो कनेक्टिविटी, तीन राज्यों तक सफर कर सकेंगे लोग
DMRC News: दिल्ली मेट्रो के नए एक्सटेंशन से उत्तर प्रदेश को बड़ा फायदा होने वाला है. वित्त मंत्रालय के सार्वजनिक निवेश बोर्ड ने 26 किलोमीटर लंबे रिठाला-नरेला-कुंडली दिल्ली मेट्रो कॉरिडोर के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. मौजूदा रेड लाइन के इस एक्सटेंशन को CCES से अंतिम मंजूरी का इंतजार है. नया कॉरिडोर उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा के बीच लोगों का सफर आसान करेगा.
कौन से मेट्रो स्टेशन होंगे?
नई लाइन पर मुख्य स्टेशनों में रोहिणी सेक्टर, बरवाला, सनोथ, न्यू सनोथ और नरेला जेजे कॉलोनी जैसे गांव, बवाना में औद्योगिक क्षेत्र के दो स्टेशन और नरेला क्षेत्र के पांच स्टेशन शामिल होंगे, जिनमें अनाज मंडी, डीडीए खेल परिसर, नरेला गांव, डिपो स्टेशन और नरेला सेक्टर-5 शामिल हैं.
इस नई लाइन का मकसद नरेला-बवाना-अलीपुर इलाकों में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाना है, जिससे इन इलाकों में बुनियादी ढांचे के विकास को बढ़ावा मिलेगा. इसके अलावा यह कॉरिडोर रोहिणी सब सिटी की लंबे समय से चली आ रही मांगों को पूरा करेगा.