यूपी के पांच शहरों को मिलेगी मेट्रो कनेक्टिविटी, तीन राज्यों तक सफर कर सकेंगे लोग

यूपी के पांच शहरों को मिलेगी मेट्रो कनेक्टिविटी, तीन राज्यों तक सफर कर सकेंगे लोग
uttar pradesh metro news

DMRC News: दिल्ली मेट्रो के नए एक्सटेंशन से उत्तर प्रदेश को बड़ा फायदा होने वाला है. वित्त मंत्रालय के सार्वजनिक निवेश बोर्ड ने 26 किलोमीटर लंबे रिठाला-नरेला-कुंडली दिल्ली मेट्रो कॉरिडोर के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. मौजूदा रेड लाइन के इस एक्सटेंशन को CCES से अंतिम मंजूरी का इंतजार है. नया कॉरिडोर उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा के बीच लोगों का सफर आसान करेगा.

अंग्रेजी अखबार इकॉनमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इस परियोजना में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने केंद्र सरकार के साथ मेट्रो कॉरिडोर पर अक्सर चर्चा की. रिठाला-नरेला-कुंडली कॉरिडोर की अनुमानित लागत 6,231 करोड़ रुपये है, जिसमें दिल्ली के लिए 5,685 करोड़ रुपये और हरियाणा के लिए 545.8 करोड़ रुपये खर्च की संभावना है.

यह भी पढ़ें: यूपी के इन जिलों मे अगले 5 दिन भारी बारिश की चेतावनी, जाने कब तक रहेगा मानसून का असर

परियोजना में लगने वाली लागत केंद्र और राज्य सरकारों के बीच बांटा जाएगा. दिल्ली में केंद्र सरकार कुल लागत का 40% अपनी ओर से देगी. इसमें दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) 1,000 करोड़ रुपये देगा.  बाकी धनराशि द्विपक्षीय या बहुपक्षीय ऋणों (37.5%) और दिल्ली सरकार (20%) के माध्यम से वित्तपोषित की जाएगी. हरियाणा के हिस्से के लिए, 80% धन राज्य सरकार से आएगा, जबकि केंद्र सरकार  20% देगी. इस कॉरिडोर में 21 मेट्रो स्टेशन होंगे. मंजूरी मिलने के बाद चार साल में पूरा होने की उम्मीद है. 

यह भी पढ़ें: UP Barish News: यूपी में इस तारीख को हो सकती है बारिश, IMD का बड़ा दावा

कौन से मेट्रो स्टेशन होंगे?
नई लाइन पर मुख्य स्टेशनों में रोहिणी सेक्टर, बरवाला, सनोथ, न्यू सनोथ और नरेला जेजे कॉलोनी जैसे गांव, बवाना में औद्योगिक क्षेत्र के दो स्टेशन और नरेला क्षेत्र के पांच स्टेशन शामिल होंगे, जिनमें अनाज मंडी, डीडीए खेल परिसर, नरेला गांव, डिपो स्टेशन और नरेला सेक्टर-5 शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: यूपी के इन 51 गांवों के किसानों को मिलेगा लाखों का मुआवजा, गांव से गुजर रहा बहुत बड़ा हाईवे प्रोजेक्ट

इस नई लाइन का मकसद नरेला-बवाना-अलीपुर इलाकों में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाना है, जिससे इन इलाकों में बुनियादी ढांचे के विकास को बढ़ावा मिलेगा. इसके अलावा यह कॉरिडोर रोहिणी सब सिटी की लंबे समय से चली आ रही मांगों को पूरा करेगा.

On

ताजा खबरें

यूपी के इन 35 गांवों में अब मनमाने ढंग से घर नहीं बनवा पाएंगे लोग! करना होगा ये काम, योगी सरकार का बड़ा फैसला
यूपी के बस्ती में लोकोपायलट के साथ दुर्व्यवहार, 5 मीनट तक स्टेशन पे रोके रखा ट्रेन
यूपी के इस जिले में इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विस्तार के लिए इन 6 गावों से हो रहा जमीन अधिग्रहण
Vande Bharat Sleeper: इन रूटों पे चलने जा रही स्लीपर वंदे भारत, सिर्फ ऐसी ही नहीं नॉन ऐसी के भी होंगे कोच!
यूपी के इन जिलों मे अगले 5 दिन भारी बारिश की चेतावनी, जाने कब तक रहेगा मानसून का असर
स्टेशन से ट्रेन छूटने के 10 मिनट में नहीं पहुंचे अपने सीट पे तो कैन्सल हो जाएगा आपका टिकट !
यूपी का ये शख्स बना रहा 4500 भाषाओं में श्रीराम लिखा कलश, राम मंदिर में होगा स्थापित
यूपी के बस्ती जिले मे आएंगे योगी आदित्यनाथ, इन मुद्दों पर होगी अधिकारियों और नेताओं संग बैठक
यूपी के बस्ती जिले के दरोगा का वीडियो हो रहा वायरल होटल मे लेट से खाना मिलने की वजह से वर्दी का दिखाया धौंस!
देश मे इस रूट पे चलने जा रही है वंदे भारत, 12 घंटे का रास्ता होगा सिर्फ 6 घंटे मे !