यूपी में इस रूट की बुलेट ट्रेन को लेकर बड़ा अपडेट, जल्द शुरू होगा काम!
.png)
वाराणसी-हावड़ा बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के तहत जहानाबाद जिले में जोर.शोर से तैयारियां चल रही हैं। नेशनल हाई स्पीड कॉरपोरेशन ने रूट चार्ट जारी कर दिया है। इसके अनुसार, बुलेट ट्रेन जहानाबाद जिले के 28 गांवों से होकर गुजरेगी। इसके लिए लगभग 29.70 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड ट्रैक बनाया जाएगा। तिला कंसलटेंट प्राइवेट लिमिटेड के सर्वे कर्मी गांव.गांव जाकर जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं।
वाराणसी-हावड़ा बुलेट ट्रेन पर मिली गुड न्यूज
रूट चार्ट.सर्वे के साथ भूमि अधिग्रहण की तैयारी
बुलेट ट्रेन का किराया कितना होगा, यह सबसे दिलचस्प सवाल है. यह अभी मुंबई-अहमदाबाद रूट पर भी तय नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि यह फर्स्ट क्लास एसी के किराये से डेढ़ गुना तक हो सकता है। जो रूट चार्ट जारी किया गया है, उसके हिसाब से बुलेट ट्रेन जहानाबाद के 28 गांवों से होकर गुजरेगी. ऐसे में तिला कंसलटेंट प्राइवेट लिमिटेड के सर्वे कर्मी गांव-गांव जाकर जानकारी जुटा रहे हैं. वे रास्ते में आने वाले घरों और पक्के निर्माणों का डेटा जुटा रहे हैं. सर्वे का काम पूरा होते ही इसी साल जमीन अधिग्रहण शुरू हो सकता है. वाराणसी से हावड़ा बुलेट ट्रेन का रूट 760 किलोमीटर का है. यह यूपी, बिहार और बंगाल के तमाम बड़े शहरों को जोड़ेगी, बाद में इसे दिल्ली तक चलाने की तैयारी है. इसमें शिंकनसेन टेक्नोलॉजी वाली बुलेट ट्रेन 320 से 350 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी. एक बुलेट ट्रेन में 750 यात्री सवार हो सकेंगे। जैसे ही जमीन अधिग्रहण हो जाएगा, वैसे ही सरकार वाराणसी-हावड़ा बुलेट ट्रेन नेटवर्क पर काम शुरू कर देगी. ट्रेन 28 गांवों से गुजरने की वजह से एलिवेटेड रेल ट्रैक और सड़क बनाई जाएगी. यह बुलेट ट्रेन 350 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी. यह हाई स्पीड ट्रेन एलिवेटेड रेलवे ट्रैक पर चलेगी। यह बुलेट ट्रेन जिन 28 गांवों से गुजरने वाली है, उनमें शादीपुर, देवरा, मिल्की, जैतिपुर कुरवा, बिशुनपुर ओकरी, चरूई, मोहम्मदपुर अब्दाल, किस रामपुर, पेवता, गंधार, बंधुगंज, शाहपुर, कोरमन, समरबांड, भारथु, डमौआ, नंदना, डुमरी, शर्मा, सिसरा, गिंजी, कैरवा, सुकियामा, नरमा, बौरी, डिहुरी, तिर्रा और ढोल बिगहा शामिल है। यह परियोजना पूर्वी भारत के पांच प्रमुख शहरों वाराणसी, बक्सर, पटना, गया, धनबाद और कोलकाता को जोड़ेगी. वाराणसी-हावड़ा बुलेट ट्रेन के लिए बिहार में कुल पांच स्टेशन बनेंगे. पहले चरण में बक्सर, पटना और गया में स्टेशन बनेंगे. दूसरे चरण में आरा और जहानाबाद में स्टेशन बनाए जाएंगे।