पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी का निधन, शोक की लहर

संतकबीरनगर. उत्तर प्रदेश स्थित संतकबीरनगर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद रहे शरद त्रिपाठी का बुधवार रात निधन हो गया. मिली जानकारी के अनुसार वह कुछ समय में मेदांता में भर्ती थे. 49 वर्षीय त्रिपाठी लंबी बीमारी से पीड़ित थे. उनके निधन की सूचना से शोक की लहर दौड़ गई. त्रिपाठी उत्तर प्रदेश की भाजपा राज्य इकाई के पूर्व अध्यक्ष रमापति राम त्रिपाठी के पुत्र हैं. रमापति त्रिपाठी फिलहाल देवरिया से सांसद हैं.
दिवंगत भाजपा सांसद विदेश मामलों की स्थायी समिति सलाहकार समिति, ग्रामीण विकास मंत्रालय, पंचायती राज और पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय और हाउस कमेटी के सदस्य भी थे.
त्रिपाठी के निधन पर भाजपा की यूपी इकाई के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा- 'संतकबीरनगर से पूर्व सांसद व भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री शरद त्रिपाठी जी के निधन के समाचार से स्तब्ध हूं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे व परिजनों को यह दुःख सहने का संबल प्रदान करे. ॐ शान्ति…'
Read Below Advertisement
टेलीग्राम पर भारतीय बस्ती को करें सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
व्हाट्सऐप पर भारतीय बस्ती को करें सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
ट्विटर पर भारतीय बस्ती को करें फॉलो - यहां करें क्लिक
फेसबुक पर भारतीय बस्ती को करें लाइक - यहां करें क्लिक
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा- 'मेरे मित्र पूर्व सांसद श्री शरद त्रिपाठी जी के दुखद निधन के समाचार से निःशब्द हूँ प्रदेश ने भविष्य के बहुत बड़े नेता को खो दिया है !! ..विनम्र श्रद्धांजलि .. भगवान आपको चरणों में स्थान दें परिजनों समर्थकों को दुख सहने की शक्ति दें ॐ शांति'
बांसगांव गोरखपुर से सांसद कमलेश पासवान ने भी श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा कि - 'संतकबीरनगर के पूर्व सांसद श्री शरद त्रिपाठी जी के आकस्मिक निधन की अत्यंत दुखद सूचना प्राप्त हुई. उनका निधन समाज व पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है भगवान उनकी आत्मा को शांति एवं उनके परिवार तथा शुभचिंतकों को संबल प्रदान करें. ॥ॐ शान्ति शान्ति॥'
भाजपा नेता भावेष पांडेय ने भी त्रिपाठी को नमन् किया. उन्होंने लिखा- संत कबीर नगर के पूर्व सांसद माननीय शरद त्रिपाठी जी अब इस दुनिया में नहीं रहे . भगवान आपकी आत्मा को शांति प्रदान करें विनम्र श्रद्धांजलि शत शत नमन