यूपी में पंचायत चुनाव की तैयारी, ई-BLO ऐप से काम करने वालों को 10 हजार तक इनाम

यूपी में पंचायत चुनाव की तैयारी, ई-BLO ऐप से काम करने वालों को 10 हजार तक इनाम
UP Panchayat chunav 2025

अयोध्या: जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2026 की तैयारियों के तहत आयोग ने ई-BLO मोबाइल ऐप (e-BLO Mobile App) के संचालन को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

जिन बीएलओ द्वारा मतदाताओं की प्रविष्टि का कार्य इस ऐप से किया जाएगा, उनमें से सर्वाधिक प्रविष्टि करने वाले प्रत्येक जनपद के शीर्ष 8 बीएलओ को प्रोत्साहन धनराशि दी जाएगी. शर्त यह होगी कि संबंधित बीएलओ कम से कम 50% से अधिक मतदाता प्रविष्टि ई-BLO ऐप से करें.

प्रथम स्थान प्राप्त बीएलओ को ₹10,000

द्वितीय स्थान पर ₹8,000

तृतीय स्थान पर ₹6,000

शेष 5 बीएलओ को सांत्वना पुरस्कार स्वरूप ₹3,000

इसी तरह प्रदेश स्तर पर भी सर्वाधिक ई-BLO ऐप उपयोग करने वाले तीन जिलों को प्रोत्साहन धनराशि दी जाएगी.

प्रथम जनपद को ₹25,000

द्वितीय को ₹20,000

तृतीय को ₹15,000

डीएम ने स्पष्ट किया कि इस योजना का उद्देश्य मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को डिजिटल, पारदर्शी और तेज़ बनाना है.

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti