अयोध्या DM ने किया निरीक्षण, दीपोत्सव से पहले परिक्रमा मार्ग का निर्माण तेज़ करने के आदेश
.jpg)
अयोध्या: जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने देर रात पंचकोसी व चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि दीपोत्सव से पहले दोनों परिक्रमा मार्ग का निर्माण कार्य हर हाल में पूरा होना चाहिए.
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गैस गोदाम स्थित कांशीराम कॉलोनी के सामने ड्रेन/डक्ट और चौड़ीकरण का कार्य एक सप्ताह में पूरा करने को कहा. मीडियन में मिट्टी भराई और डीबीएम स्तर तक का काम सितम्बर 2025 तक समाप्त कराने के निर्देश दिए.
उन्होंने जल निगम और लोक निर्माण विभाग को आपसी समन्वय बनाकर सीवर लाइन, वाटर सप्लाई पाइपलाइन व मैनहोल निर्माण तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि परिक्रमा मार्ग के कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
डीएम ने कहा कि अक्टूबर 2025 में प्रस्तावित प्रान्तीयकृत दीपोत्सव और पंचकोसी-चौदह कोसी परिक्रमा मेले से पहले सड़क निर्माण और सभी सुविधाएं पूरी हो जानी चाहिए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत न हो. निरीक्षण में कार्यदायी संस्थाओं के अभियंता व अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
ताजा खबरें
About The Author
