Agra Metro News: आगरा मेट्रो के निर्माण कार्यों का शुभारंभ करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Agra Metro News: आगरा मेट्रो के निर्माण कार्यों का शुभारंभ करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Agra Upmrc Metro

आगरा.  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आगरा मेट्रो (Agra Metro News) रेल परियोजना के निर्माण कार्यों का शुभारम्भ करेंगे. इस अवसर पर  राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल , मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी सहित केन्द्र व प्रदेश सरकार के अन्य मंत्रिगण एवं जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे. यह कार्यक्रम आगरा के 15वीं वाहिनी पी0ए0सी0 परेड ग्राउण्ड में सम्पन्न होगा.

यह जानकारी देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि आगरा मेट्रो रेल परियोजना, उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के तत्वावधान में संचालित होगी. आगरा मेट्रो रेल परियोजना के अन्तर्गत 29.4 कि0मी0 लम्बे 02 कॉरिडोर प्रस्तावित हैं. ताज ईस्ट गेट से सिकन्दरा के बीच लगभग 14 कि0मी0 लम्बा पहला कॉरिडोर निर्मित होगा, जिसके अन्तर्गत 13 मेट्रो स्टेशन होंगे. दूसरा कॉरिडोर आगरा कैण्ट से कालिन्दा विहार के बीच निर्मित होगा, जिसकी लम्बाई 15.4 कि0मी0 होगी तथा इसके तहत कुल 14 मेट्रो स्टेशन होंगे.

कहा गया कि वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल में मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में तेजी से अवस्थापना सुविधाओं का विकास किया जा रहा है. कनेक्टिविटी को बेहतर बनाया गया है. सार्वजनिक परिवहन सेवाओं को जनता के दृष्टिगत सुदृढ़ किया गया है. नागरिक सुविधाओं को विकसित करते हुए ‘ईज़ ऑफ लिविंग’ पर फोकस किया गया है. इसी क्रम में आगरा मेट्रो रेल सेवाओं के निर्माण कार्यों का शुभारम्भ हो रहा है.

Agra Metro news: आगरा मेट्रो से 26 लाख लोगों को होगा लाभ

प्रवक्ता ने बताया कि इस मेट्रो रेल परियोजना से आगरा की 26 लाख की आबादी लाभान्वित होगी. साथ ही, प्रत्येक वर्ष आगरा आने वाले लगभग 60 लाख पर्यटक भी शहर में विश्वस्तरीय मेट्रो सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे. आगरा मेट्रो रेल परियोजना के रूप में आगरा शहर को एक अत्याधुनिक और वैश्विक स्तर का मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (एम0आर0टी0एस0) उपलब्ध हो सकेगा. आगरा मेट्रो रेल के कॉरिडोर्स इस प्रकार निर्धारित किए गए हैं कि शहर के 04 प्रमुख रेलवे स्टेशनों, बस डिपो, कॉलेजों, प्रमुख बाजारों और पर्यटन स्थलों को आपस में जोड़ा जा सके.

आगरा मेट्रो रेल शहरवासियों को पर्यावरण के अनुकूल, आरामदायक एवं बाधारहित सार्वजनिक यातायात का साधन उपलब्ध कराएगी. आगरा में ताजमहल, आगरा फोर्ट सहित अन्य विश्वप्रसिद्ध पर्यटन स्थल हैं. मेट्रो रेल सेवाओं के दृष्टिगत इन सभी स्थलों तक आवागमन सुगम होगा और इससे पर्यटक भी विशेष रूप से आकर्षित होंगे.
गौरतलब है कि विगत 08 मार्च, 2019 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कानपुर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आगरा मेट्रो रेल परियोजना का शिलान्यास किया गया था, जिसके निर्माण कार्यों का शुभारम्भ प्रधानमंत्री के द्वारा होगा.

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti