यूपी के इस रूट पर 34 ट्रेन कैन्सल, 18 ट्रेनों का बदला रास्ता, देंखे पूरी लिस्ट

यूपी के इस रूट पर 34 ट्रेन कैन्सल, 18 ट्रेनों का बदला रास्ता, देंखे पूरी लिस्ट
यूपी के इस रूट पर 34 ट्रेन कैन्सल

पंकज कुमार सिंह जो की पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हैं उन्होंने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्य के कारण बिहार से गोरखपुर होकर लखनऊ, दिल्ली और वाराणसी की ओर जाने वाली 34 ट्रेनों को रद्द किया जाएगा। इस स्थिति से यात्रियों को असुविधा हो सकती है, इसलिए रेलवे प्रशासन ने सभी यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इस बात का ध्यान रखें। 

close in 10 seconds

इस नई सिग्नलिंग प्रणाली के कार्यान्वयन से रेलवे यातायात में सुधार होगा और सुरक्षा में भी वृद्धि होगी। यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए यह कदम उठाया गया है।

यह भी पढ़ें: यूपी की इस वंदे भारत को मिला नया ठहराव, इस जिले की हुई बल्ले-बल्ले

18 ट्रेनें अपने निर्धारित मार्ग से परिवर्तित होकर चलेंगी। इस प्रक्रिया के समय, पांच जोड़ी ट्रेनें बीच रास्ते से ही चलवाई जाएंगी। वहीं, 23 ट्रेनों का ठहराव चौरीचौरा और गौरी बाजार स्टेशन पर रद्द किया गया है। यह निर्णय यात्रियों की सुविधा और समय प्रबंधन के दृष्टिकोण से लिया गया है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इस बदलाव का ध्यान रखें।

यह भी पढ़ें: यूपी के बस्ती में अवैध निर्माण रोकने की मांगः अधिकारियों से लगाया न्याय की गुहार

-गोरखपुर से 18 नवंबर को संचालित होने वाली ट्रेन नंबर:- 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस गोरखपुर के बजाय भटनी स्टेशन से संचालित की जाएगी, इसके अतिरिक्त गोरखपुर-भटनी के बीच में रद्द रहेगी। 
-गोरखपुर से 19 नवंबर को संचालित होने वाली ट्रेन नंबर:- 19092 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस गोरखपुर के बजाय भटनी स्टेशन से संचालित की जाएगी, इसके अलावा गोरखपुर- भटनी के बीच में रद्द रहेगी।
-वाराणसी सिटी से 19 नवंबर को संचालित होने वाली ट्रेन नंबर:- 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस वाराणसी सिटी के बजाय गोरखपुर स्टेशन से संचालित की जाएगी, इसके अतिरिक्त वाराणसी सिटी-गोरखपुर के बीच में रद्द रहेगी।
-गोरखपुर से 19 नवंबर को संचालित होने वाली ट्रेन नंबर:- 12166 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस गोरखपुर के बजाय मऊ स्टेशन से संचालित की जाएगी, इसके अलावा गोरखपुर-मऊ के बीच में रद्द रहेगी।
-गोरखपुर से 19 नवंबर को संचालित होने वाली ट्रेन नंबर:- 01028 गोरखपुर-दादर विशेष ट्रेन गोरखपुर के बजाय मऊ स्टेशन से संचालित की जाएगी, इसके अलावा गोरखपुर-मऊ के बीच में रद्द रहेगी।

यह भी पढ़ें: यूपी वालों को नए साल में लग सकता है तगड़ा झटका! इतनी महंगी हो जाएगी बिजली? जानें- कब से हो सकता है लागू

-अहमदाबाद से 17 नवंबर को संचालित होने वाली ट्रेन नंबर:- 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर के बजाय भटनी स्टेशन पर यात्रा संपन्न करेगी, इसके अलावा भटनी-गोरखपुर के बीच में रद्द रहेगी।

-बांद्रा टर्मिनस से 18 नवंबर को संचालित होने वाली ट्रेन नंबर:- 19091 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर के बजाय भटनी स्टेशन में यात्रा संपन्न करेगी, इसके अतिरिक्त भटनी- गोरखपुर के बीच में रद्द रहेगी।

-लखनऊ जंक्शन से 18 नवंबर को संचालित होने वाली ट्रेन नंबर:- 15008 लखनऊ जंक्शन-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस वाराणसी सिटी के बजाय गोरखपुर स्टेशन में यात्रा संपन्न करेगी, इसके अतिरिक्त गोरखपुर-वाराणसी सिटी के बीच में रद्द रहेगी।

-लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 18 नवंबर को संचालित होने वाली ट्रेन नंबर:- 12165 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर के बजाय मऊ स्टेशन में यात्रा संपन्न करेगी तथा मऊ-गोरखपुर के बीच में रद्द रहेगी।

-चौरी चौरा में 18 और 19 नवंबर को इन ट्रेनों का स्टॉपेज नहीं रहेगा:-
* ट्रेन नंबर:- 15132 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस
* ट्रेन नंबर:- 15203 बरौनी-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस
* ट्रेन नंबर:- 15003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर एक्सप्रेस
* ट्रेन नंबर:- 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
* ट्रेन नंबर:- 15028 गोरखपुर-सम्बलपुर एक्सप्रेस
* ट्रेन नंबर:- 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस, सम्बलपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस
* ट्रेन नंबर:- 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस
* ट्रेन नंबर:- 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस
* ट्रेन नंबर:- 15204 लखनऊ जंक्शन-बरौनी एक्सप्रेस
* इसके अतिरिक्त 18 नवंबर को • ट्रेन नंबर:- 15008 लखनऊ जंक्शन-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस
* ट्रेन नंबर:- 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस
* ट्रेन नंबर:- 15131 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस
* ट्रेन नंबर:- 15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस का ठहराव चौरीचौरा स्टेशन पर रद्द रहेगा।

-गौरी बाजार इन ट्रेनों का स्टॉपेज नहीं रहेगा:-
* ट्रेन नंबर:- 15003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर एक्सप्रेस
* ट्रेन नंबर:- 15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस
* ट्रेन नंबर:- 15132 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस
* ट्रेन नंबर:- 15008 लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस
* ट्रेन नंबर:- 15028 गोरखपुर-सम्बलपुर एक्सप्रेस
* ट्रेन नंबर:- 15027 सम्बलपुर- गोरखपुर एक्सप्रेस
* ट्रेन नंबर:- 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस
* ट्रेन नंबर:- 15204 लखनऊ जंक्शन-बरौनी एक्सप्रेस, गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस।

On

Join Basti News WhatsApp

ताजा खबरें

Aaj Ka Rashifal 4 December 2024: मीन, सिंह, धनु, मकर, कुंभ, मेष, वृषभ, कन्या, तुला, वृश्चिक, मिथुन, कर्क का आज का राशिफल
यूपी की इस वंदे भारत को मिला नया ठहराव, इस जिले की हुई बल्ले-बल्ले
यूपी के इस Expressway का काम तेज, इन 13 गावों के जमीन का होगा भूमि अधिग्रहण
Basti News: सफलता की कुंजी अभियानः सकारात्मक सोच ही सफलता की कुंजी है - अजय सिंह
यूपी के बस्ती में महिलाओं से ठगी, बड़े-बड़े सपने दिखाकर ऐंठ लिये करोड़ों रुपये, किया था ये वादा
यूपी के बस्ती में लेखपाल, संविदाकर्मी पर मनमानी का आरोप, स्थलीय पैमाइश की मांग
बाल श्रम टास्क फोर्स सदस्य बने सूर्य कुमार
Basti News:जयन्ती पर याद किये गये प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
यूपी में गोरखपुर, वाराणसी समेत इन जिलों में पड़ेगी सबसे ज्यादा ठंड
यूपी वालों को नए साल में लग सकता है तगड़ा झटका! इतनी महंगी हो जाएगी बिजली? जानें- कब से हो सकता है लागू