यूपी के बस्ती में लेखपाल, संविदाकर्मी पर मनमानी का आरोप, स्थलीय पैमाइश की मांग

Basti News

यूपी के बस्ती में लेखपाल, संविदाकर्मी पर मनमानी का आरोप, स्थलीय पैमाइश की मांग

Basti News Live: लालगंज थाना क्षेत्र के हर्रैया तप्पा कबरा निवासी प्रेमचन्द्र चौधरी ने जिलाधिकारी समेत अन्य उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर कहा है कि उन्होने बस्ती सदर तहसील क्षेत्र के हर्रैया गांव  में सक्रिय भू-माफियाओं, तहसील कम्प्यूटर संविदा कर्मी राजकुमार आदि की शिकायत किया तो न्याय दिलाने की जगह उल्टे नियम विरूद्ध पैमाइश को आधार बनाकर उन्हें वर्षो पुराने मकान से ही बेदखल करने की साजिश रची जाने लगी.

प्रेमचन्द्र चौधरी ने पत्र में कहा है कि हल्का लेखपाल बजरंग बहादुर और तहसील कम्प्यूटर संविदा कर्मी राजकुमार भू-माफियाओं से सांठगांठ कर मनमानी कर रहे हैं. इससे नागरिकों में आक्रोश है.

उन्होने मांग किया कि हल्का लेखपाल और संविदा कर्मी का अन्यत्र स्थानान्तरण कराकर नये सिरे से भूमि की स्थलीय पैमाइश कराया जाय. 

सीएम योगी ने दिए सखत निर्देश; सड़क, बिजली, पानी और स्कूल पर फोकस यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने दिए सखत निर्देश; सड़क, बिजली, पानी और स्कूल पर फोकस

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है