यूपी के बस्ती में लेखपाल, संविदाकर्मी पर मनमानी का आरोप, स्थलीय पैमाइश की मांग
Basti News
Leading Hindi News Website
On
Basti News Live: लालगंज थाना क्षेत्र के हर्रैया तप्पा कबरा निवासी प्रेमचन्द्र चौधरी ने जिलाधिकारी समेत अन्य उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर कहा है कि उन्होने बस्ती सदर तहसील क्षेत्र के हर्रैया गांव में सक्रिय भू-माफियाओं, तहसील कम्प्यूटर संविदा कर्मी राजकुमार आदि की शिकायत किया तो न्याय दिलाने की जगह उल्टे नियम विरूद्ध पैमाइश को आधार बनाकर उन्हें वर्षो पुराने मकान से ही बेदखल करने की साजिश रची जाने लगी.
close in 10 seconds