UP ByPolls के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले सपा के बागी विधायक, इस मुद्दे पर हुई चर्चा, सामने आई तस्वीर
UP By Elections 2024

UP By Elections 2024: समाजवादी पार्टी के बागी विधायकों में से एक राकेश प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है. दोनों के बीच मुलाकात ऐसे वक्त में हुई है जब राज्य में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव चल रहे हैं. इस मुलाकात की तस्वीर भी सामने आई है. सपा नेता और विधायक राकेश प्रताप सिंह ने खुद यह फोटो शेयर की है.
सोशल मीडिया साइट एक्स पर राकेश ने लिखा-आज परम पूज्य गोरक्ष पीठ के पीठाधीश्वर एवं उत्तर प्रदेश के मा० मुख्यमंत्री आदरणीय श्री योगी आदित्यनाथ महाराज जी से आगामी 11 नवम्बर 2024 से अपने गौरीगंज से अयोध्या धाम तक शुरू हो रहे श्रीराम दर्शन यात्रा को लेकर उनका मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त हुआ. मा० मुख्यमंत्री जी ने यात्रा सकुशल संपन्न हो और प्रभु मर्यादा पुरषोत्तम श्री राम जी की कृपा आप पर सदैव बनी रही ऐसी शुभकामनायें दी .
राकेश प्रताप सिंह साल 2022 विधानसभा चुनाव में अमेठी जिले की गौरीगंज सीट से विधायक चुने गए थे. हालांकि साल 2024 के फरवरी में हुए राज्यसभा चुनाव में उन्होंने कथित तौर पर बीजेपी प्रत्याशी को वोट किया था. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक समेत अन्य बीजेपी नेताओं के साथ उनकी वह तस्वीर भी वायरल हुई थी जो विधानसभा के टेरस पर खींची गई थी.