पटवारी और लेखपाल के पदों पर निकली हैं बंपर भर्तियां, 92,000 तक होगी सैलरी

अगर आप सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक हैं तो आपके पास बढ़िया मौका है. पटवारी और लेखपाल के पदों के लिए बंपर भर्तियां निकली हैं. 500 से भी ज्यादा पदों के लिए आवेदन 22 जून से शुरू हो जाएंगे. अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो उत्तराखंड सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट https://sssc.uk.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 अगस्त 2021 है.
UKSSSC Recruitment 2021: योग्यता-
लेखपाल और पटवारी के इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना जरूरी है. पटवारी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 21 साल से 28 साल के बीच होनी चाहिए.वहीं लेखपाल के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 21 साल से 35 साल के बीच होनी चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवारों के लिए शारीरिक मानक भी रखे गए हैं. अधिक जानकारी आप नीचे दिए हुए आधिकारिक नोटिफिकेशन में देख सकते हैं.
UKSSSC Recruitment 2021: कैसे करें आवेदन-
अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो यूकेएसएसएससी की वेबसाइट https://sssc.uk.gov.in/ पर जाकर दिए गए दिशानिर्देशों के मुताबिक आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड की मदद से अपना आवेदन शुल्क जमा कर आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें.
UKSSSC Recruitment 2021: कैसे होगा सिलेक्शन-उम्मीदवारों का सिलेक्शन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के माध्यम से होगा. लिखित परीक्षा में 100 अंकों के ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे, जो 2 घंटे की समयावधि में पूरा करना होगा. इसमें सामान्य हिन्दी, सामान्य ज्ञान, सामान्य अध्ययन से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे.