दबी हुई नस के इलाज के लिए सर्जरी कराएंगे टिम पेन

मेलबोर्न ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान टिम पेन ऑस्ट्रेलिया के घरेलू समर सत्र से पहले पूरी तरह से फिट होने के मकसद से होबार्ट में अपनी गर्दन की दबी हुई नस के इलाज के लिए सर्जरी कराने को तैयार हैं।
पेन ने इस बारे में कहा, स्पाइनल सर्जन और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की मेडिकल टीम की आम सहमति थी कि अब सर्जरी की जाए, जिससे समर सत्र की अच्छी तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सके। मैं इस महीने के अंत तक शारीरिक गतिविधि को फिर से शुरू करने और अक्टूबर में पूर्ण प्रशिक्षण में वापस आने की उम्मीद करता हूं। मैं पहले टेस्ट में खेलने के लिए तैयार हूं और मैं इस बात का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं कि बड़ा समर सत्र कब होगा।
उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया ने बीते 18 महीनों में महज चार टेस्ट मैच ही खेले हैं और सभी भारत के खिलाफ खेले हैं। कोरोना महामारी और इसके चलते लगे प्रतिबंधों के कारण ऑस्ट्रेलिया में घरेलू के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय मैचों के भविष्य कार्यक्रम पर अनिश्चितता बनी हुई है।