श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका से 2-1 से जीती सीरीज

श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका से 2-1 से जीती सीरीज
श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका से 2-1 से जीती सीरीज

कोलम्बो श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे और आखिरी वनडे में 78 रन के बड़े अंतर से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली।

श्रीलंका ने चरित असालंका के 47, धनंजय डिसिल्वा के 31 और दुष्मंत चमीरा के 29 रनों की बदौलत 50 ओवर में नौ विकेट पर 203 रन बनाये और इसके बाद शानदार गेंदबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 30 ओवर में 125 रन पर निपटा दिया। मेहमान टीम के लिए विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन ने सर्वाधिक 22 रन बनाये। श्रीलंका की तरफ से पदार्पण मैच खेल रहे 21 वर्षीय ऑफ स्पिनर महीश तीक्षणा ने 10 ओवर में 37 रन देकर चार विकेट निकाले।

दुष्मंत चमीरा ने दो विकेट लिए और अपने हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत प्लेयर ऑफ द मैच बने। असालंका को प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला। श्रीलंका ने पिछले 18 महीनों में अपनी यह पहली वनडे सीरीज जीती है।

On