Siddharthnagar News: दिव्यांगता के क्षेत्र में मिलेगा पुरस्कार

Siddharthnagar News: दिव्यांगता के क्षेत्र में मिलेगा पुरस्कार
Bhartiya Basti

-भारतीय बस्ती संवाददाता-
 सिद्धार्थनगर. जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा दिव्यांगजन एवं दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्यरत स्वैच्छिक संस्थाओं, सेवायोजको से आवेदन मांगे गए हैं. उत्कृष्ट कार्य करने वालों को वित्तीय सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा. राष्ट्रीय स्तर के लिए अधिकतम 20 लाख, क्षेत्रीय स्तर के लिए 15 लाख, राज्य स्तर के लिए 10 लाख रूपए की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराया जाएगा.

जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी एजाजुलहक खान ने बताया कि पात्र दिव्यांग व्यक्तियों, दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्यरत संगठन, संस्थायें एवं सेवायोजक आवेदन की समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कर तीन प्रतियों में आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: यूपी में इस ज़िले को मिलेगा बड़ा लाभ, बनेगा दूसरा इंडस्ट्रियल कॉरिडोर

बताया कि वित्तीय सहयोग उपलब्ध कराने के लिए दिव्यांगजनो द्वारा बनाई गई पेंटिंग, हस्तशिल्प आदि उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए प्रदर्शनी, कार्यशाला का आयोजन करने वाली संस्था पात्र होगी. विपणन उत्पादों, पेंटिंग में प्रदर्शनी, कार्यशाला आयोजित करने लिए दो वर्श का अनुभव होना चाहिए. आवेदन करने में वहीं संस्था पात्र होंगे जिनका सोसायटी अधिनियम, कम्पनी अधिनियम, न्याय अधिनियम के तहत तीन वर्ष पुराना पंजीयन होगा. राश्ट्रीय स्तर के लिए अधिकतम 20 लाख, क्षेत्रीय स्तर के लिए 15 लाख, राज्य स्तर के लिए 10 लाख रूपए की वित्तीय सहायता देने का इसके तहत प्राविधान है.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में बनेगा अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन, 5801 करोड़ रुपए का निवेश

बताया कि ऐसे दिव्यांग जो 40 प्रतिशत दिव्यांग हैं और पिछले तीन वर्शो के दौरान खेल आयोजनों में पदक जीते हों, राश्ट्रीय  कार्यक्रम राश्ट्रीय  आईटी चुनौती सहित भाग लेने के लिए बेंचमार्क दिव्यांग व्यक्तियों के परिवार की वार्शिक आय तीन लाख रूपए और अन्र्तराश्ट्रीय आयोजन के लिए परिवार की वार्शिक आय 6 लाख रूपए से अधिक नहीं होना चाहिए. इस तरह के आयोजन के लिए फंड से सहायता केवल एक बार ही दिया जाएगा. बेंचमार्क वाले दिव्यांगजन को आधार कार्ड की छायाप्रति, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, मूल्यांकन बोर्ड की सिफारिश की प्रति, राज्य, राश्ट्रीय पदक जीतने का प्रमाण पत्र, आयोजक से निमंत्रण पत्र की छाया प्रति देना अनिवार्य होगा.

यह भी पढ़ें: यूपी में इस लिंक रोड का बदला अलाइनमेंट, दुकानदारों ने जमीन देने से किया मना

On