योगी सरकार के 4.5 साल: सिद्धार्थनगर में मंत्री ने गिनाईं उपलब्धियां, महिला सुरक्षा के सवाल पर दिया गोलमोल जवाब

प्रेसवार्ता में जिले के सांसद जगदम्बिका पाल,कपिलवस्तु विधायक श्यामधनी राही,जिलाधिकारी दीपक मीणा मौजूद रहे. इस दौरान मौर्य ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर अपराध मुक्त,भय मुक्त,कानून से कानून के राज की बात भी की.
हालांकि प्रदेश में महिला सुरक्षा एवं महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों के सवाल पर प्रभारी मंत्री गोलमोल जवाब देते भी नज़र आये. महिला सुरक्षा पर मौर्य ने कहा कि जो भी अत्याचार करता है या किसी भी हिंसात्मक वारदात किसी के भी साथ करता हो चाहे वह आमजन के साथ हो या हमारी माताएं बहनो के साथ हों कोई भी अपराधी आप देखते होंगे वो खुला छूटता नहीं है बल्कि कानून उसकी गिरेबान तक पहुचता है. वो जेल की सलाखों में जाता है उस पर कानूनी कार्यवाही होती है. कानून अपना काम कर रहा है और कानून किसी भी अपराधी को बख्शने वाला नही है.
ताजा खबरें
About The Author

जितेंद्र कौशल सिंह भारतीय बस्ती के पत्रकार हैं. शुरुआती शिक्षा दीक्षा बस्ती जिले से ही करने वाले जितेंद्र खेती, कृषि, राजनीतिक और समसामयिक विषयों पर खबरें लिखते हैं.