योगी सरकार के 4.5 साल: सिद्धार्थनगर में मंत्री ने गिनाईं उपलब्धियां, महिला सुरक्षा के सवाल पर दिया गोलमोल जवाब

सिद्धार्थनगर. उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार के साढ़े चार साल पूरे होने पर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने रविवार को सिद्धार्थनगर में प्रेस वार्ता की. प्रेसवार्ता में प्रदेश की योगी सरकार के साढ़े चार साल विकास कार्यों का लेखाजोखा मीडिया के सामने रखा गया जिसमें प्रदेश के सड़कों,गांवों,ज़िलों, स्वास्थ्य,शिक्षा,कानून व्यवस्था पर प्रभारी मंत्री ने जानकारी दी.
हालांकि प्रदेश में महिला सुरक्षा एवं महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों के सवाल पर प्रभारी मंत्री गोलमोल जवाब देते भी नज़र आये. महिला सुरक्षा पर मौर्य ने कहा कि जो भी अत्याचार करता है या किसी भी हिंसात्मक वारदात किसी के भी साथ करता हो चाहे वह आमजन के साथ हो या हमारी माताएं बहनो के साथ हों कोई भी अपराधी आप देखते होंगे वो खुला छूटता नहीं है बल्कि कानून उसकी गिरेबान तक पहुचता है. वो जेल की सलाखों में जाता है उस पर कानूनी कार्यवाही होती है. कानून अपना काम कर रहा है और कानून किसी भी अपराधी को बख्शने वाला नही है.