महेश बाबू और टाइगर श्रॉफ विज्ञापन फिल्म के लिए साझा करेंगे स्क्रीन स्पेस

दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू की लोकप्रियता पूरे देश में है. यही वजह है कि उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है. हाल में खबर सामने आई थी कि महेश बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता रणवीर सिंह के साथ एक विज्ञापन के लिए स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे. अब जानकारी सामने आ रही है कि वह बॉलीवुड के उभरते हुए अभिनेता टाइगर श्रॉफ के साथ एक विज्ञापन फिल्म में दिखने वाले हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाइगर एक माउथ फ्रेशनर प्रोडक्ट के विज्ञापन में साउथ स्टार महेश के साथ नजर आएंगे. बताया जा रहा है कि महेश और टाइगर ने इस विज्ञापन फिल्म के लिए पहले ही शूटिंग पूरी कर ली है. खबरों की मानें तो बहुत जल्द यह विज्ञापन रिलीज होने वाला है. पान बहार इलाइची नामक माउथ फ्रेशनर ब्रांड ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दोनों अभिनेताओं का लुक साझा किया है.
पान बहार ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, दो पसंदीदा चेहरे और आपका पसंदीदा ब्रांड. पहचानिए कौन? जानिए पान बहार इलाइची के दो नए ब्रांड एंबेसडर के नाम. जल्दी करें और अद्भुत उपहार वाउचर प्राप्त करें. समय समाप्त हो रहा है. साथ ही पान बहार ने अपने विज्ञापन का एक क्लिप शेयर किया है, जिसमें दोनों अभिनेताओं की झलक देखने को मिली है. हालांकि, टाइगर और महेश का चेहरा साफ तौर पर नहीं दिख रहा है.
टाइगर फिल्म बागी 4 को लेकर चर्चा में हैं. इसमें उनके साथ सारा अली खान नजर आ सकती हैं. हीरोपंती 2 की शूटिंग पूरी करने के बाद ही टाइगर इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. बागी सीरीज की पिछली सभी फिल्मों में टाइगर दर्शकों की कसौटी पर खरे उतरे थे. टाइगर आने वाले दिनों में फिल्म गणपत में दिखेंगे. इस फिल्म का निर्देशन विकास बहल कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ कृति सेनन नजर आएंगी.