Vivo X Fold 5 जल्द होगा लॉन्च! मिलेगा 6000mAh बैटरी, 2 सेल्फी कैमरे और दमदार फीचर्स

Vivo X Fold 5 लॉन्च को तैयार: बड़ी बैटरी और डुअल सेल्फी कैमरा!

Vivo X Fold 5 जल्द होगा लॉन्च! मिलेगा 6000mAh बैटरी, 2 सेल्फी कैमरे और दमदार फीचर्स
Uttar Pradesh News

वीवो अपना नया फोल्डेबल फोन Vivo X Fold 5 लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। एक ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी 10 जुलाई को भारत में एक लॉन्च इवेंट कर सकती है। इस इवेंट में Vivo X Fold 5 के साथ Vivo X200 FE भी लॉन्च हो सकता है।Vivo X Fold 5 का ग्लोबल वेरिएंट लॉन्च से पहले कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर देखा जा चुका है। अब यह फोन चीन की 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी लिस्ट हुआ है। माना जा रहा है कि यह इस फोन का चाइनीज़ वेरिएंट हो सकता है।

फोन की लिस्टिंग में इसका मॉडल नंबर V2507A बताया गया है। 3C डेटाबेस के अनुसार, यह फोन 90 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। माना जा रहा है कि यह फोन जुलाई में चीन में लॉन्च हो सकता है। वीवो X Fold 5 को मलेशिया की SIRIM वेबसाइट पर भी देखा गया है, जिससे साफ हो गया है कि यह वही फोल्डेबल फोन है। वहीं, सिंगापुर की IMDA वेबसाइट के मुताबिक, फोन के ग्लोबल वर्जन का मॉडल नंबर V2429 है।

फोन में मिल सकते हैं ये फीचर्स:

एक लीक रिपोर्ट (Xpertpick) के मुताबिक, इस फोल्डेबल फोन में आपको 2K+ रेजोलूशन वाला 8.03 इंच का इनर डिस्प्ले मिल सकता है। इसके अलावा, फोन में 6.53 इंच का LTPO कवर डिस्प्ले भी दिया जा सकता है। दोनों ही डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेंगे। फोन में 16GB रैम और 512GB स्टोरेज दी जा सकती है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिल सकता है।

फोटोग्राफी के लिए वीवो इस फोन में तीन कैमरे दे सकती है, जो कि 50 मेगापिक्सल के होंगे और साथ में LED फ्लैश भी मिलेगा। सेल्फी के लिए फोन में दो 32 मेगापिक्सल के कैमरे हो सकते हैं — एक कवर स्क्रीन पर और दूसरा अंदर वाली स्क्रीन पर। यानी आपको सेल्फी के लिए दो कैमरे मिलेंगे। एक लीक रिपोर्ट के अनुसार, इस फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है, जो कि 90W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

On

About The Author

Harsh Sharma   Picture

 

हर्ष शर्मा उत्तर प्रदेश में सक्रिय एक युवा डिजिटल पत्रकार हैं। उन्होंने Inkhabar, Expose India और Times Bull जैसे प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट राइटिंग और सोशल मीडिया मैनेजमेंट में काम किया है। SEO फ्रेंडली लेखन और डिजिटल न्यूज प्रोडक्शन में अनुभव रखते हैं। वर्तमान में भारतीय बस्ती में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।