PM का संबोधन पढ़ें और सुनें: टीकाकरण और कोरोना के खिलाफ लड़ाई पर दिया यह संदेश
PM Narendra Modi Address To The Nation

PM Narendra Modi Address To The Nation नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित (PM Modi Address To The Nation) किया. प्रधानमंत्री शुक्रवार के संबोधन में कोविड टीकाकरण और आशंकित तीसरी लहर से बचाव पर जोर दे सकते हैं. गुरुवार तक भारत में कोविड टीकों की 100 करोड़ से अधिक डोज लगाई जा चुकी है. संभावना है कि प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्र को संबोधन के दौरान कोविड से अगले चरण की लड़ाई का खाका देश के सामने रखें. साथ ही पीएम मोदी अन्न योजना की अवधि को और आगे बढ़ाने का ऐलान भी कर सकते हैं.
पीएम ने कहा कि भारत ने अपने नागरिकों को 100 करोड़ वैक्सीन डोज लगाई है और वो भी बिना पैसा लिए. 100 करोड़ वैक्सीन डोज का एक प्रभाव ये भी होगा कि अब दुनिया भारत को कोरोना से ज्यादा सुरक्षित मानेगी.
मोदी ने कहा कि एक्सपर्ट्स और देश-विदेश की अनेक एजेंसियां भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर बहुत सकारात्मक है. आज भारतीय कंपनियों में ना सिर्फ रिकॉर्ड इन्वेस्टमेंट आ रहा है बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी बन रहे है. स्टार्ट अप में में रिकॉर्ड इन्वेस्टमेंट के साथ ही रिकॉर्ड स्टार्टअप यूनिकॉर्न बन रहे हैं
हर छोटी से छोटी चीज, जो मेड इन इंडिया हो, जिसे बनाने में किसी भारतवासी का पसीना बहा हो, उसे खरीदने पर जोर देना चाहिए. और ये सबके प्रयास से ही संभव होगा. भारतीयों द्वारा बनाई चीज खरीदना, वोकल फॉर लोकल होना, ये हमें व्यवहार में लाना ही होगा.
पीएम ने कहा कि कवच कितना ही उत्तम हो, कवच कितना ही आधुनिक हो, कवच से सुरक्षा से पूरी गारंटी हो तो भी जबतक युद्ध चल रहा है हथियार नहीं डाले जाते. मेरा आग्रह है कि हमें अपने त्योहारों को पूरी सतर्कता के साथ ही मनाना है.
पीएम ने कहा कि कोरोना काल में कृषि क्षेत्र ने हमारी अर्थव्यवस्था को मजबूती से संभाले रखा. आज रिकॉर्ड लेवल पर अनाज की खरीद हो रही है. किसानों के बैंक खाते में सीधे पैसे जा रहे हैं. वैक्सीन के बढ़ते कवरेज के साथ हर क्षेत्र में सकारात्मक गतिविधियां तेज हो रही हैं.