मैकेनिक एसोसिएशन का हुआ गठन
बैठक में सर्व सम्मत से मैकेनिकों की समस्याओं के समाधान और सांगठनिक मजबूती के लिये ‘बस्ती मैकेनिक एसोसिएशन’ का गठन किया गया.
बैठक को सम्बोधित करते हुये उद्योग व्यापार प्रतिनिधि Basti मण्डल के जिला मंत्री सूर्यकुमार शुक्ल ने कहा कि मैकेनिक दूसरों के बिगडे हुये यंत्रों को बनाने का काम करते हैं किन्तु उनकी स्थिति को लेकर संगठन और समाज उदासीन है. मैकेनिकों को सरकारी सुविधायें मिलने के साथ ही जागरूकता बढे इस उद्देश्य से Basti मैकेनिक एसोसिएशन का गठन किया गया है. अति शीघ्र इसका विस्तार कर पदाधिकारियों की घोषणा की जायेगी.
नगर अध्यक्ष नन्द किशोर साहू ने कहा कि मैकेनिक आपस में एकजुट नही है इसलिये इनकी आवाजें अनसुनी हो जाती है किन्तु अब ऐसा नहीं होगा.
यह भी पढ़ें: Basti News: समाजवादियों ने किया बाबा साहब को नमन्, मासिक बैठक में गूंजा खाद संकट का मुद्दाश्याम नरायन यादव बोले-
संयोजक श्याम नरायन यादव ने कहा कि मैकेनिक इन दिनों मंदी के दौर से गुजर रहे हैं. गाडियो की विक्री रूक जाने से उनकी जीविका के समक्ष संकट उत्पन्न हो गया है. सरकार को चाहिये कि मैकेनिकों को भी पेंशन दिया जाय. एसोसिएशन इस दिशा में पहल करेगा.
बैठक में हाजी सेराज अहमद, सालिकराम चौधरी, दीप नरायन यादव, गुडडू, नियाज अहमद, अली अहमद, लालजी चौधरी, पुरूषोत्तम चौधरी, अब्दुल जाबिर के साथ ही अनेक मैकेनिक शामिल रहे.
यह भी पढ़ें: Chandrayaan 2 से संपर्क के लिए बीतता जा रहा है समय
ताजा खबरें
About The Author