श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सजी झांकियां, आकर्षण का केन्द्र रहा अरिष्टासुर राक्षस

बस्ती(Basti News) । अधर्म पर धर्म की स्थापना के पर्व श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर अनेक स्थानों पर आकर्षक झांकियां सजाकर जन्मोत्सव के विशिष्ट आयोजन किये गये। राजा मैंदान में कांवरिया चेरीटेवुल ट्रस्ट की ओर से अध्यक्ष नन्द किशोर साहू के संयोजन में आकर्षक झांकी सजाई गई। अरिष्टासुर राक्षस की छवियां आकर्षण का केन्द्र बनी रही। भजन, पूजा, प्रार्थना के बीच भक्त गणों ने श्रीराधा कृष्ण की आराधना किया।
नन्द किशोर साहू ने कहा कि इस धरा पर जब पाप और अनाचार बढ़ जाता है। जीव मात्र त्राहि-त्राहि करने लगता है, तब भगवान धर्म की रक्षा के लिए अवतरित होते हैं। अपने भक्तों के दुख को दूर करते हैं। भगवान कृष्ण ने कंस, अरिष्टासुर, शंखचूड़, चाणूर, मुष्टिक आदि राक्षसों का वध कर उनका उद्धार किया। प्राणी को उनके अत्याचारों से मुक्ति दिलाई। इसी भाव को लेकर झांकिया सजायी गई हैं जिससे लोग प्रेरणा लें।
-(1).png)
झांकी और कार्यक्रम संयोजन में प्रभुनाथ चौधरी, परशुराम, नागेन्द्र सिंह, लालाजी, राम किशोर साहू, गौतम, सीताराम, राजेश गुप्ता, काली प्रसाद चौधरी, झिनकान, भल्लू, हरि प्रसाद चौधरी, रविन्द्र कश्यप, अतुल अरोरा, आनन्द राजपाल, मनोज गुप्ता, हिमांशु, सूर्य कुमार शुक्ल, गौरव साहू, सौरभ साहू, देवेन्द्र विश्वकर्मा, संजय द्विवेदी, विशाल, अयोध्या साहू, निरंकार, बन्टी, दिनेश दूबे, प्रभुप्रीत सिंह, अनूप अरोरा, कमल राजपाल, सुरेश सिंघल, रोशन अली, दीन दयाल, दीपक गौड़, रत्नेश गुप्ता, सुनील गुप्ता, ऋषि साहू, गनेशा साहू, राजेन्द्र साहू, लवकुश, रामकेवल, दिलीप सिंह, मोनू पण्डित, सुनील रौनियार के साथ ही अनेक भक्तों ने योगदान दिया।